पत्नी की हत्या कर आसाम से फरार हुआ कोरानसराय निवासी रेलकर्मी, शव लेकर खोजते आए मायके वाले

कोरानसराय निवासी व आसाम के रंगाई डिवीजन में पोस्टेट एक रेलकर्मी घरेलु विवाद में अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया है। घटना दो दिन पूर्व की है। शनिवार को उसे खोजते मृतका के मायके वाले शव के साथ कोरानसराय आए थे, लेकिन यहां भी वह नहीं मिला।

पत्नी की हत्या कर आसाम से फरार हुआ कोरानसराय निवासी रेलकर्मी, शव लेकर खोजते आए मायके वाले
पति पत्नी की फाइल फोटो

-- आसाम के रंगाई डिजीवन में एएसएम के पद पर तैनात है हत्यारा पति राहुल कुमार महतो, एक दशक पहले हुई थी शादी

-- घटना के दो दिन बाद तक बेसहारा बने रहे दंपति के मासूम बच्चें

केटी न्यूज/डुमरांव

कोरानसराय निवासी व आसाम के रंगाई डिवीजन में पोस्टेट एक रेलकर्मी घरेलु विवाद में अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया है। घटना दो दिन पूर्व की है। शनिवार को उसे खोजते मृतका के मायके वाले शव के साथ कोरानसराय आए थे, लेकिन यहां भी वह नहीं मिला।

सिर्फ उसकी विधवा मां ही घर पर अकेली थी। कोरानसराय पहुंचे मायके वालों ने मां के साथ जमकर बवाल भी मचाया। इस दौरान स्थानीय लोगों के समझाने बुझाने के बाद वे शांत हुए तथा शव का अंतिम संस्कार करने के लिए लेकर अपने गांव चले गए। 

मिली जानकारी के अनुसार कोरानसराय निवासी स्व. शक्ति नारायण सिंह उर्फ शक्तिमुनी महतो का इकलौता पुत्र राहुल कुमार सिंह आसाम के रंगाई रेल डिवीजन में बतौर सहायक सटेशन प्रबंधक कार्यरत है। एक दशक पूर्व उसकी शादी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के भदौरा गांव निवासी अंजली कुमारी के साथ हुआ था। दांपत्य जीवन में दोनों को एक पांच वर्ष का पुत्र और तीन वर्ष की एक पुत्री भी है। 

ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि लंबे समय से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद में दो दिन पूर्व उसने आसाम स्थित अपने सरकारी क्वाटर में ही पत्नी अंजली का धारदार हथियार से गला काट दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम दे वह अपने बच्चों को विलखता छोड़ फरार हो गया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इधर पड़ोसियों ने दो दिन तक बच्चों को आश्रय दिया। इसके बाद वहां मायके वाले पहुंचे तथा शव व बच्चों को लेकर वापस कोरानसराय पहुंचे। उन्हें आशंका थी कि घटना को अंजाम देने के बाद उक्त रेलकर्मी अपने पैतृक गांव आया होगा, लेकिन यहां भी वह नहीं मिला। जिसके बाद वे लोग अंजली का शव लेकर भदौरा चले गए।

 

कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव लेकर आने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम भेजा गया था, लेकिन इसके पहले ही वे लोग वहां से चले गए थे। वहीं, घटना को ले गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही है।