विद्यालय में शैक्षणिक माहौल कायम करने का करता हूं प्रयास- नागेन्द्र नाथ दूबे

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में अपना परचम लहराने वाले विद्यार्थियों को स्थानीय न्यू बिहार पब्लिक स्कूल प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के सफल छात्र-छात्राओं को निदेशक नागेंद्र नाथ दुबे में मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

विद्यालय में शैक्षणिक माहौल कायम करने का करता हूं प्रयास- नागेन्द्र नाथ दूबे

- सीबीएसई बोर्ड में परचम लहराने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

केटी न्यूज/डुमरांव

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में अपना परचम लहराने वाले विद्यार्थियों को स्थानीय न्यू बिहार पब्लिक स्कूल प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के सफल छात्र-छात्राओं को निदेशक नागेंद्र नाथ दुबे में मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। बता दें कि सीबीएसई दसवी परीक्षा में इस विद्यालय की छात्रा दीपशिखा कुमारी ने 96 प्रतिशत तो दीपाली कुमारी ने 95 फीसदी अंक लाकर स्कूल सहित अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है। इसके अलावे भी इस विद्यालय की कई छात्राओं ने बेहतर अंक लाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।

 

इस दौरान निदेशक ने विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय उनके मेहनत के साथ स्कूल के शिक्षकों द्वारा दिए गए बेहतर शैक्षणिक माहौल को दिया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हमारे स्कूल के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और हमें अपने विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण पर गर्व है। उन्होंने बेटियों की सफलता पर कहा कि उनका प्रदर्शन विद्यालय और समाज दोनों के लिए प्रेरणादायक है। इसके अलावे स्कूल की शानवी प्रिया 90 प्रतिशत, अनुज तिवारी 89 प्रतिशत, हर्ष राज 83 प्रतिशत, सोनाली कुमारी 80 प्रतिशत के अलावे कई छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा। बधाई देने वालो में स्कूल के शिक्षक आरके ओझा, विवेक दुबे, ओपी कुमार, मनीष, सुमन, रंजीता, प्रीति, नेहा, साक्षी, पूजा, खुशी सहित अन्य शामिल है।