कैम्ब्रिज स्कूल की बस खाई में पलटी, 20 छात्र घायल, 7 की हालत गंभीर - चालक मौके से फरार, अभिभावकों में आक्रोश

चौसा के सरेंजा-पुरेन्दा मार्ग पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। चौसा स्थित कैम्ब्रिज स्कूल की तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस में सवार करीब 20 छात्र घायल हो गए। इनमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कैम्ब्रिज स्कूल की बस खाई में पलटी, 20 छात्र घायल, 7 की हालत गंभीर - चालक मौके से फरार, अभिभावकों में आक्रोश

केटी न्यूज /बक्सर 

चौसा के सरेंजा-पुरेन्दा मार्ग पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। चौसा स्थित कैम्ब्रिज स्कूल की तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस में सवार करीब 20 छात्र घायल हो गए। इनमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को बाहर निकालकर चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सात छात्रों को बक्सर सदर अस्पताल रेफर किया गया।

300 गज पहले ही हादसा बताया जाता है कि चौसा से बच्चों को लेकर बस कठतर गांव स्थित स्कूल जा रही थी। स्कूल से लगभग 300 गज पहले ही बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में जा पलटा। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

गंभीर घायलों में शामिल बच्चे घायलों में चौसा निवासी कक्षा 2 के रितेश (7 वर्ष), शिवम (13 वर्ष), विपुल कुमार (10 वर्ष) और चौसा नरायणपुर की दिव्या चौबे (13 वर्ष) की हालत नाजुक बताई गई है।

अस्पताल में परिजनों का हंगामा घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में अभिभावक अस्पताल पहुंच गए। बच्चों की हालत देखकर कई परिजन आक्रोशित हो उठे और चालक की लापरवाही के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया।

घटना स्थल पर पहुंचे जदयू जिलाध्यक्ष घटना की सूचना मिलने पर जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल लिया और स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा की। श्री सिंह ने कहा कि दोषी बस चालक और लापरवाह स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने प्रशासन से अपील की कि निजी स्कूलों की बसों की नियमित जांच कर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

प्रशासन से मांग स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि आए दिन चालक की लापरवाही सामने आती रही है, लेकिन प्रबंधन इसे नजरअंदाज करता रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि फरार चालक की तलाश जारी है।