नवज्योति आई हॉस्पिटल के द्वारा रघुनाथपुर में लगाया गया मुफ्त जांच शिविर
ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर में जय मां काली पूजा समिति लालापुल के सहयोग से नवज्योति सुपरस्पेशलिटी आई हॉस्पिटल पटना के द्वारा मुफ्त जांच शिविर लगाया गया। जहां एम्स के पूर्व सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर कुमार परमानंद और उनकी विशेषज्ञ टीम के द्वारा 150 से अधिक लोगों की आंख की जांच की गई एवं मुफ्त दवा वितरित की गई।
केटी न्यूज/ब्रह्मपुर
ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर में जय मां काली पूजा समिति लालापुल के सहयोग से नवज्योति सुपरस्पेशलिटी आई हॉस्पिटल पटना के द्वारा मुफ्त जांच शिविर लगाया गया। जहां एम्स के पूर्व सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर कुमार परमानंद और उनकी विशेषज्ञ टीम के द्वारा 150 से अधिक लोगों की आंख की जांच की गई एवं मुफ्त दवा वितरित की गई।
यह जांच शिविर रघुनाथपुर के एक निजी हाता में आयोजित हुआ था जिसका उद्घाटन समाजसेवी धीरेन्द्र मिश्र के द्वारा किया गया। शिविर में कई गांवों के लोगों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया। इस अवसर पर श्रीराम ओझा मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा चिकित्सकों की टीम को अंगवस्त्र और रुद्राक्ष का पौधा भेंटस्वरूप देकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर कुमार परमानंद के द्वारा स्थानीय तुलसी आश्रम पर पौधरोपण भी किया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष समाजसेवी शैलेश कुमार ओझा ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा कहावत को चरितार्थ करते हुए हॉस्पिटल के प्रबुद्ध डॉक्टरों ने अपना बहुमूल्य समय निकाल कर सेवा भाव से लोगों की जांच की। आयोजन से जुड़े सभी लोगों ने मानवता की मिसाल पेश की है। इस आयोजन को सफल बनाने में मुहम्मद शाहिद, बिरेन प्रसाद, नोना ठाकुर और नौशाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मौके पर सैकड़ो मरीज व उनके परिजन मौजूद थे।