केसठ में गर्मी से बेहोश हुए दो बच्चे व एक शिक्षिका

केसठ में गर्मी से बेहोश हुए दो बच्चे व एक शिक्षिका

केटी न्यूज/केसठ

भीषण गर्मी के बीच सरकारी स्कूलों की टाइमिंग शिक्षकों के साथ ही बच्चाे के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। भीषण गर्मी से शिक्षकों सहित बच्चो के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। स्कूलों में छात्र छात्राएं सुबह 6.30 बजे हड़बड़ी में स्कूल पहुंच रहे है। इसमें वे नाश्ता भी नहीं कर पा रहे है।

इस कारण वे स्कूल के अंदर बेहोश होकर गिर रहे है। सोमवार को प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय बस स्टैंड के कक्षा एक के दो छात्र अनीश कुमार और सपना कुमारी कक्ष में ही पढ़ाई के दौरान बेहोश हो गई। वही इसी विद्यालय की एक शिक्षिका पूनम कुमारी को भी भीषण गर्मी के कारण गश्त आ गई थी। आनन फानन में विद्यालय के

शिक्षकों ने बेहोश हुए बच्चो और शिक्षिका को स्थानीय अस्पताल में ईलाज करा कर परिजनों को बुला घर भेज दिया गया। वही अधिक गर्मी की वजह से कई छात्र छात्राओं के नाक से खून निकलने की खबर मिली है। सोमवार को भीषण गर्मी के कारण लोग काफी परेशान दिखे। परिजनों ने रेड अलर्ट का हवाला देते हुए विद्यालय बंद करने करने की मांग की है।