बस से 13 किलो गांजा बरामद, महिला व नाबालिग हिरासत में, चुनाव के मद्देनजर प्रशासन सतर्क
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिलेभर में पुलिस और उड़न दस्ता टीमों द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में राजपुर थाना क्षेत्र के बसही पुल के समीप की गई सघन जांच के दौरान पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जांच के दौरान एक यात्री बस की तलाशी में करीब 13 किलो गांजा बरामद किया गया।

केटी न्यूज/राजपुर
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिलेभर में पुलिस और उड़न दस्ता टीमों द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में राजपुर थाना क्षेत्र के बसही पुल के समीप की गई सघन जांच के दौरान पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जांच के दौरान एक यात्री बस की तलाशी में करीब 13 किलो गांजा बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि मौके से एक महिला दुलिया देवी और एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया गया है। दोनों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में यह संभावना जताई जा रही है कि इस मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
ज्ञात हो कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह के निर्देश पर सीमावर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। राजपुर थाना क्षेत्र के साथ-साथ कैमूर और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे देवल पुल पर भी बैरिकेडिंग की गई है।
इस दौरान गुजरने वाले हर वाहन की तलाशी ली जा रही है तथा संदिग्ध व्यक्तियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवान लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवैध तस्करी या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।