लोकसभा चुनाव से पहले BSP का एक और विकेट गिरा,जाने किसने बदला पाला

बहुजन समाज पार्टी की लालगंज से सांसद संगीता आजाद ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया

लोकसभा चुनाव से पहले BSP का एक और विकेट गिरा,जाने किसने बदला पाला
Sangeeta Azad

केटी न्यूज़/दिल्ली

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होने के बावजूद विभिन्‍न पाटियों के नेताओं में पाला बदलने का दौर जारी है।इसी कड़ी में अब  बहुजन समाज पार्टी की लालगंज से सांसद संगीता आजाद ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।

इसके साथ ही संगीता आजाद के पति आजाद अरी मर्दन ने भी बीजेपी का हाथ थाम लिया। अरी मर्दन भी पूर्व विधायक रह चुके हैं।संगीता के इस फैसले से बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

बीजेपी में शामिल होने का बाद संगीता आजाद ने कहा, ‘परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है।इसलिए बीएसपी छोड़ बीजेपी में शामिल हुई हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियां प्रभावित करने वाली हैं. हमें विकसित भारत के संकल्प के साथ जुड़ना है।

संगीता आजाद ने पिछले लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की थी। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी नीलम सोनकर को करारी शिकस्त दी थी।संगीता आजाद के बीजेपी से जुड़ने से पार्टी को न सिर्फ लालगंज और आजमगढ़ सीट पर फायदा होगा बल्कि पूर्वांचल की राजनीति पर इसका बड़ा असर हो सकता है. संगीता आजाद के ससुर गांधी आजाद का बहुजन समाज पार्टी से बहुत गहरा नाता है।