दीवाली से पहले दिल्ली पुलिस ने अपराधियों का फोड़ा बम,104 किलोग्राम अवैध पटाखे जब्त

दीवाली आने वाली है और उस से पहले ही आप पटाखों की धूम धड़ाक सुन लेते हैं।दिवाली से पहले दिल्ली में अवैध पटाखों का कारोबार सिर उठा रहा है।

दीवाली से पहले दिल्ली पुलिस ने अपराधियों का फोड़ा बम,104 किलोग्राम अवैध पटाखे जब्त
Crime

केटी न्यूज़/दिल्ली

दीवाली आने वाली है और उस से पहले ही आप पटाखों की धूम धड़ाक सुन लेते हैं।दिवाली से पहले दिल्ली में अवैध पटाखों का कारोबार सिर उठा रहा है।इसी मामलें में दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 104 किलोग्राम पटाखे जब्त किए हैं।प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में पटाखों की खरीद और बिक्री पर बैन है।

पुलिस को बाहरी दिल्ली के सुल्तान पुरी इलाके में एक व्यक्ति द्वारा खाद्य पदार्थों में पटाखे छिपाकर ले जाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने एक मोटरसाइकिल को रोका और चालक मोहम्मद आकिब को पकड़ लिया।मोटरसाइकिल पर रखे एक सफेद, प्लास्टिक के बैग की जांच की और खाद्य पदार्थों में छिपाकर रखे गए 10 किलो पटाखे बरामद किए।आकिब ने खुलासा किया कि उसने तालिब यूसुफ के गोदाम से पटाखे खरीदे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने यूसुफ को उसके गोदाम से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 93 किलोग्राम से अधिक पटाखे जब्त किए गए।

दिल्ली पुलिस ने रविवार को भी राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों से 1,300 किलोग्राम से अधिक अवैध पटाखे जब्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान मनोज कुमार, संजय अत्री और विपिन कुमार के रूप में हुई है।