अब इस तारीख को होंगे दिल्ली महापौर के चुनाव,शैली ऑबेरॉय ने जारी किया आदेश

दिल्ली में छह महीने से महापौर का चुनाव नहीं हो पा रहा है। इससे पहले चुनाव कराने की कोशिशें हो चुकी हैं, लेकिन अलग-अलग बवाल के कारण चुनाव पूरा नहीं हो पाया।

अब इस तारीख को होंगे दिल्ली महापौर के चुनाव,शैली ऑबेरॉय ने जारी किया आदेश
MCD

केटी न्यूज़/दिल्ली

दिल्ली में छह महीने से महापौर का चुनाव नहीं हो पा रहा है। इससे पहले चुनाव कराने की कोशिशें हो चुकी हैं, लेकिन अलग-अलग बवाल के कारण चुनाव पूरा नहीं हो पाया।अब दिल्ली महापौर का चुनाव 14 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। मौजूदा महापौर शैली ऑबेरॉय के आदेश पर यह फैसला किया गया है। शैली ने पिछले सप्ताह ही यह साफ कर दिया था कि नवंबर में दिल्ली मेयर का चुनाव होगा। 

दिल्ली मेयर के आदेश में लिखा गया है 'महापौर एवं उपमहापौर के चुनाव हेतु दिल्ली नगर निगम की स्थगित अप्रैल 2024 सभा गुरुवार, दिनांक 14 नवम्बर, 2024 को दोपहर 02.00 बजे अरूणा आसफ अली सभागार, 'ए' ब्लॉक, चतुर्थ तल, डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, नई दिल्ली में होगी। दिल्ली नगर निगम की साधारण नवम्बर 2024 सभा तथा स्थगित जनवरी 2024, स्थगित मई 2024, स्थगित जून 2024, स्थगित जुलाई 2024, स्थगित अगस्त 2024 एवं स्थगित सितम्बर 2024 समाएं भी उसी दिन एवं उसी स्थान पर  दोपहर 3 बजे, 3:15 बजे, 3:30 बजे, 3:45 बजे, 4:00 बजे, 4:15 बजे एवं 4:30 बजे होंगी।'

28 अक्टूबर को महापौर शैली ओबेरॉय ने मौजूदा सत्र को स्थगित करते हुए घोषणा की थी कि दिल्ली नगर निगम के महापौर चुनाव अगले महीने सदन की बैठक के दौरान होंगे। महापौर का चुनाव करीब छह महीने से लंबित है।