अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा पुलिस ने FIR दर्ज,जाने क्या है मामला
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा पुलिस ने FIR दर्ज की है।
केटी न्यूज़/नोएडा
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा पुलिस ने FIR दर्ज की है।अमानतुल्ला के बेटे पर मारपीट का आरोप है।वहीं अमानतुल्लाह पर धमकी देने का आरोप है।उनके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।इस शिकायत के आधार पर नोएडा फेज 1 पुलिस स्टेशन में आईपी सी धारा 323, 504, 506, 427 के तहत अमानतुल्लाह ले बेटे और आम आदमी पार्टी से विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
FIR के मुताबिक 'विधायक अमानतुल्लाह खान' के बेटे सुबह करीब 9:30 बजे पेट्रोल डलवाने अपनी गाड़ी से आए।वह लाइन से न लगकर सेल्स मैन को गाली देकर बोला की आगे वाली गाड़ी आगे बढ़ा कर मेरी गाड़ी में पेट्रोल पहले डाल. जिस पर सेल्समैन में कहा आप लाइन में आये,आपकी गाड़ी में भी तेल भर दिया जाएगा।जिसके बाद विधायक के बेटे ने सेल्समैन को धमकी दे कर मारना शुरू कर दिया।वहां रखी कार्ड मशीन भी तोड़ दी।सीनियर स्टाफ द्वारा झगड़े को शांत करवा कर पुलिस को कॉल किया गया।
जब तक पुलिस आई तब तक विधायक अमनुतल्लाह खान का बेटा पेट्रोल पंप के मैनेजर से अमनुतल्लाह से बात करवाने लगा। आप विधायक का बेटा लौट कर पूरे स्टाफ को मारने और पेट्रोल पंप को बंद करवाने की धमकी देने लगा।जिसके बाद उसने आपने पिता अमानतुल्लाह खान को बुलाया।बेटे के कॉल के बाद अमानतुल्लाह खान एक और अन्य गाड़ी के साथ आए और पेट्रोल पंप के मैनेजर को धमकाया।धमकाते हुए पेट्रोल पंप के मालिक से कहा कि ये पेट्रोल पंप हमारे इलाके में पड़ता है यहां बिजनेस करने बैठे हों तो बिजनेस करो।