दिल्ली को फिर मिली 'धमाकों की धमकी',इन हॉस्पिटल को बताया अपना निशाना

आज मंगलवार को दिल्‍ली के 4 अस्‍पतालों में बम की धमकी की कॉल आई है।

दिल्ली को फिर मिली 'धमाकों की धमकी',इन हॉस्पिटल को बताया अपना निशाना
Bomb Threat

केटी न्यूज़/दिल्ली

देश भर में आजकल चुनावी माहौल चल रहा है।इसी बीच आये दिन बम धमाके की धमकियां मिल रही हैं।कुछ दिन पहले दिल्‍ली एनसीआर के स्‍कूलों में आई बम धमाके की धमकी की मेल को लोग भूले भी नहीं हैं थे।अब फिर राजधानी में दहशत फैलाने के लिए धमकियां मिल रही है।आज मंगलवार को दिल्‍ली के 4 अस्‍पतालों में बम की धमकी की कॉल आई है।

दिल्‍ली फायर सर्विस के डायरेक्‍टर अतुल गर्ग ने जानकारी में बताया कि आज सुबह 14 मई को 10 बजकर 45 मिनट पर दिल्‍ली के अशोक विहार स्थित 'दीपचंद अस्‍पताल' में एक कॉल आया और बम की धमकी मिली।इसके बाद 10 बजकर 55 मिनट पर एक मोबाइल नंबर ने 'दादा देव अस्‍पताल' डाबरी में बम की थ्रेट मिली। 11 बजकर 1 मिनट पर लेंडलाइन नंबर से 'हेडगेवार अस्‍पताल' फर्श बाजार को बम की धमकी दी गई।वहीं 11 बजकर 12 मिनट पर अलग नंबर से 'दिल्‍ली स्‍टेंट कैंसर इंस्‍टीट्यूट, जीटीबी अस्‍पताल' गेट नंबर 8 के पास एक मोबाइल नंबर से कॉल आई और बम की धमकी दी गई।

इन कॉल्‍स के बाद दिल्‍ली पुलिस और दिल्‍ली फायर डिपार्टमेंट अलर्ट मोड पर हैं और सर्च ऑपरेशन चल रहा है।इससे पहले 12 मई को भी सिटी अस्‍पताल और इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर भी बम की धमकी की कॉल्‍स आई थीं।जब जांच की गई तो सभी कॉल फर्जी निकलीं।सभी मामलों में दिल्‍ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.