कोरानसराय में 7.5 लाख रूपए की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
कोरानसराय पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के कोरानसराय केसठ मार्ग स्थित नहर पुल के समीप से शराब लदी एक ट्रक को पकड़ा है। उक्त ट्रक में स्पेशल तहखाना बना शराब की खेप छिपाई गई थी, पुलिस ने इस दौरान दो ब्रांडो की कुल 434.88 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत 7.5 लाख रूपए आंकी गई है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी पकड़ा है।

- गुप्त सूचना पर कोरानसराय केसठ नहर मार्ग से पुलिस को मिली सफलता, ट्रक के सीट के नीचे व केबिन के उपर तहखाना बना हो रही थी शराब की तस्करी, गुप्त सूचना पर मिली सफलता
केटी न्यूज/डुमरांव
कोरानसराय पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के कोरानसराय केसठ मार्ग स्थित नहर पुल के समीप से शराब लदी एक ट्रक को पकड़ा है। उक्त ट्रक में स्पेशल तहखाना बना शराब की खेप छिपाई गई थी, पुलिस ने इस दौरान दो ब्रांडो की कुल 434.88 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत 7.5 लाख रूपए आंकी गई है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी पकड़ा है।
शराब की यह खेप यूपी से तस्करी कर लाई जा रही थी। गिरफ्तार तस्करों की पहचान यूपी के बलिया जिला के हल्दी थाना के स्थानीय गांव निवासी जितेन्द्र कुमार पिता विजय कुमार पांडेय तथा कोरानसराय थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव निवासी गोविंद सिंह यादव के पुत्र सुनील कुमार यादव के रूप में की गई है।
इस संबंध में कोरान सराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक से शराब की बड़ी खेप आने वाली है। इस सूचना पर कोरानसराय नहर पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इस दौरान एक ट्रक जिसका रजिस्टेªशन नंबर यूपी 54 टी 5846 था, आती दिखाई पड़ी। पुलिस टीम ने जब उसे रोक कर पड़ताल की तो ट्रक खाली थी।
हालांकि, पुलिस को पुख्ता खबर मिली थी कि इसमें शराब की खेप लाई जा रही हैं। इसके बाद सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रक के सीट को जब खोला गया तो उसके नीचे एक तहखाना बना था, जिसमें शराब की पेटियां छिपाकर रखी गई थी। पुलिस के इसके बाद केबिन के उपरी हिस्से की तलाशी ली तो उसमें भी तहखाना बना शराब की खेप छिपाई गई थी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक से 8 पीएम ब्रांड 180 एमएल की 42 पेटी जिसकी मात्रा 362.88 लीटर एवं रायल स्टैग 750 एमएल की आठ पेटी शराब, जिसकी मात्रा 72 लीटर सहित कुल 434.88 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि तस्करों के पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।
हालांकि, यूपी की सीमा को पार कर शराब लदी ट्रक के कोरानसराय तक आने से कई सवाल खड़े हो रहे है, वह भी तब जबकि सीमा पर पाकिस्तान के साथ विवाद के बाद देशभर में हाई अलर्ट किया गया है। बक्सर में भी रात से ही पुलिस सघन तलाशी अभियान चला रही है। बावजूद शराब लदी ट्रक सीमा पर तैनात जवानों के अलावे कई थाना क्षेत्र को पार कर कैसे कोरानसराय तक पहुंच गई, यह बड़ा सवाल बन गया है।