मिली भगत या मशीन खराब! बक्सर उत्पाद विभाग का चेक पोस्ट व इंस्ट्रीयल थाना को पार कैसे पहुंची नया भोजपुर ओपी थाना में 50 लाख की शराब, जब्त

बिहार में शराब बंदी के बाद उसे अम्ल में लाने के लिए मद्य निषेध विभाग व बिहार पुलिस को जिम्मेदारी दी गयी है। परन्तु पुलिस तो अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। लेकिन बक्सर में उत्पाद विभाग का रवैया काफी संदेहास्पद है। आलम यह है कि यूपी बिहार में प्रवेश करते ही मद्य निषेध विभाग की बक्सर गंगा ब्रिज पर चेक पोस्ट बनाया गया है। जहां पदाधिकारी व जवान तैनात रहते है। उन्हें शराब से लदी वाहनों को जांच के लिए स्कैनर मशीन भी दिया गया है। उसके बावजूद भी शराब से लदी कंटेनर पार कर जाता है।

मिली भगत या मशीन  खराब! बक्सर उत्पाद विभाग का चेक पोस्ट व इंस्ट्रीयल थाना को पार कैसे पहुंची नया भोजपुर ओपी थाना में 50 लाख की शराब, जब्त

केटी न्यूज/डुमरांव

 

बिहार में शराब बंदी के बाद उसे अम्ल में लाने के लिए मद्य निषेध विभाग व बिहार पुलिस को जिम्मेदारी दी गयी है। परन्तु पुलिस तो अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। लेकिन बक्सर में उत्पाद विभाग का रवैया काफी संदेहास्पद है। आलम यह है कि यूपी बिहार में प्रवेश करते ही मद्य निषेध विभाग की बक्सर गंगा ब्रिज पर चेक पोस्ट बनाया गया है। जहां पदाधिकारी व जवान तैनात रहते है। उन्हें शराब से लदी वाहनों को जांच के लिए स्कैनर मशीन भी दिया गया है। उसके बावजूद भी शराब से लदी कंटेनर पार कर जाता है। पकड़ में नही आता है। यहीं नही इंस्ट्रीयल थाना भी पार कर लगभग 12-15 किलोमीटर नया भोजपुर ओपी थाना में आ जाता है और  पकड़ा भी जा है। फिर लोगों के मन में सवाल तो उठता है कि भाई बक्सर में उत्पाद विभाग चेक पोस्ट व इंस्ट्रीलयल थाना पुलिस की खेल निराली है कैसे पार कर जाती है शराब से भरी कंटेनर! एक बार फिर एक सप्ताह के अंदर ऐसा ही नाजारा देखने को मिला जहां शराब से भरी कंटेनर बक्सर उत्पाद विभाग का चेक पोस्ट व इंस्ट्रीयल थाना को पार नया भोजपुर ओपी थाना पहुंचती है। जहां सफलता पूर्वक पकड़ी जाती है।

गुरूवार को इसकी जानकारी देते हुए डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी बताते है कि बुधवार की रात सुचना मिली कि एक शराब से लदी ट्रक एनएच 922 पकड़ कर नया भोजपुर ओपी की तरफ आ रही है। जिसके बाद बक्सर एसपी शुभम आर्य को सुचना दी गयी। उन्होंने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम बनायी। जिसमें सर्किल इंस्पेक्टर डुमरांव श्रीनाथ कुमार नया भोजपुर ओपी थाना प्रभारी मनीष कुमार व दरोगा सुमन कुमार एवं  सशस्त्र बल के साथ घेराबंदी की जाने लगी। उसी दौरान BR01 GG 1254 नम्बर की ट्रक आते दिखी जिसपर डाक पार्सलयान लिखा हुआ था।

उसे रोकने का प्रयास किया गया तो भागने लगी। उसको लगभग एक किलोमीटर पिदा कर रोका गया। थाना परिसर में लाया गया तो उसमें विस्कुट लदा हुआ था। जिसके बाद जब जांच की गयी तो उसें विदेशी  शराब की बोतले निकली। जो 3144.96 लीटर था। उसकी किमत लगभग 50 लाख रूपए है। एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जब उससे पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि राजस्थान के उदयपुर जिले के सौराज नगर निवसी तेजपाल शर्मा पिता खेमराज शर्मा है। वह राजस्थान से शराब से कंटेनर दरभंगा लेकर जा रहा है।

जब मीडिया ने एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी से सवाल किया कि उत्पाद विभाग की चेक पोस्ट पार कर कैसे नया भोजपुर शराब की ट्रक पहुंची तो उनके द्वारा सवाल को टाल दिया गया। ज्ञात हो कि शराब तस्करों से सांठगांठ के आरोप में बक्सर के पूर्व उत्पादधीक्षक दिलीप पाठक पर एफआईआर हुआ था। उन्हें सरकार के द्वारा निलंबित गिया था। उसके बाद भी यह खेल निरंतत जारी है कि चेकपोस्ट पार कर शराब की कंटेनर जिले में प्रवेश कर रही है।