बक्सर पुलिस को अपराधियों ने दिया खुला चैलेंज डुमरांवथाना से महज 100 मीटर दूर स्थित विद्यालय में चोरी
-उर्दू मध्य विद्यायल में दो बैटरी व चापाकल का हैंडल चुरा ले गए चोर पुलिस गस्ती पर उठ रहे सवाल
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव में चोरों का तांडव बढ़ गया है। चोरों ने थाना से महज 100 मीटर दूर स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दे पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने इस स्कूल के आइटीसी रूम का ताला तोड़ उसमें रखे कंप्यूटर की दो बैटरियों तथा परिसर में लगे चापाकल का हैंडल चुरा लिया है। बुधवार को जब प्रधानाध्यापिक आशा कुमारी निर्धारित समय पर स्कूल पहंुची तथा मुख्य गेट का ताला खोल अंदर पहुंची तो चापाकल का हैंडल गायब देख चोरी की बात समझ में आई। इसी दौरान उनकी नजर आइटीसी कमरे के टूटे ताला पर भी पड़ी। उन्होंन जब इस कमरे का पड़ताल किया तब कंप्यूटर की दो बैटरियां गायब थी। प्रधानाध्यापिका ने इस मामले में स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बता दें कि नया तालाब रोड स्थित उर्दू मध्य विद्यालय की डुमरांव थाने से दूरी महज 100 मीटर ही है। ऐसे में चोरों ने इस विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दे स्थानीय पुलिस की कार्यशैली व रात्रि गश्त पर सवाल खड़े कर दिए है। लोगों का कहना है कि जब थाना के आस पास के क्षेत्र भी चोरों से महफूज नहीं है तो पूरे शहर की सुरक्षा का सहज अनुमान लगाया जा सकता है। बता दें कि इसके पहले चोरों ने कई बार न्यू मार्केट में भी चोरी किया है। जबकि शहर के विभिन्न जगहों से बाइक चोरी की घटनाएं भी आम बात हो गई है। जिस कारण लोगों में हर समय चोर उचक्कों का भय बना रहता है। थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि प्रधानाध्यापिका के आवेदन पर मामला दर्ज करा लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस इसकी जांच कर रही है।