जीविका दीदियों के माध्यम से गांवों के विकास के लिए संकल्पित है राज्य सरकार - डीएम

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में गुरूवार को राजपुर प्रखंड के स्थानीय पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित ग्राम संगठन भवन ( जीविका भवन ) का उद्घाटन पंचायत के मुखिया अनिल कुमार सिंह ने किया।

जीविका दीदियों के माध्यम से गांवों के विकास के लिए संकल्पित है राज्य सरकार - डीएम

- डीएम की उपस्थित में राजपुर में किया गया जीविका भवन का उद्घाटन, 1160 ग्राम समूहों की दीदिया होंगी लाभान्वित

- डीएम ने कहा अब जीविका दीदियों को अपने कार्यों के निष्पादन में होगी सहूलियत

केटी न्यूज/राजपुर

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में गुरूवार को राजपुर प्रखंड के स्थानीय पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित ग्राम संगठन भवन ( जीविका भवन ) का उद्घाटन पंचायत के मुखिया अनिल कुमार सिंह ने किया।

इस ग्राम संगठन भवन की प्राक्कलित राशि 16.60 लाख है। इस राशि से एक मीटिंग हॉल, एक कार्यालय कक्ष के साथ शौचालय का निर्माण कराया गया है। जीविका दीदियों को पेयजल के लिए समर्सिबल की भी व्यवस्था की गई है।

जीविका के माध्यम से गांवों में बहेगी विकास की गंगा

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम पंचायत राजपुर में मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम संगठन भवन का निर्माण किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार जीविका दीदियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए संकल्पित है। इस भवन का निर्माण ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, प्रखंड एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को गति देने का एक प्रमाण है। जिलें के सभी प्रखंडों में जीविका भवन का निर्माण किये जाने का लक्ष्य है। प्रखंड इटाढी, सिमरी एवं नावानगर में जीविका भवन जीविका दीदियों को हस्तगत कर दिया गया है। डुमरांव, ब्रह्मपुर एवं चक्की में जीविका भवन कार्यरत है। केसठ, चौगाई, चौसा एवं चक्की में जीविका भवन हेतु भूमि चिन्हित किया जा रहा है।

अपना रिकार्ड व अभिलेख सुरक्षित रखेंगी जीविका दीदिया

मनरेगा योजना के द्वारा निर्मित इस भवन का उपयोग जीविका दीदियों के द्वारा समूह या ग्राम संगठन के बैठकों का संचालन करने, रिकार्ड-अभिलेख को सुरक्षित स्थान पर संधारित करने, स्वामित्व की भवना से विकसित करना, आर्थिक एवं गरीबी उन्मूलन के लिए बैठक कर कार्य योजना इत्यादि तैयार करना, सामूहिक एकता को मजबूत करना एवं आर्थिक कल्याण के लिए काम करना है। मनरेगा अंतर्गत निर्मित इस भवन का उपयोग पंचायत की जीविका से जुड़ी गरीब महिलाएं उपयोग कर अपने एवं अपने आस-पास के महिलाओं के आर्थिक उत्थान के केन्द्र बिन्दु के रूप में कार्य कर सकेंगी। ग्राम संगठन भवन मंे आठ ग्राम संगठन माह में अपने बैठकों का तिथि निर्धारण कर बैठक कर सकेंगी। ग्राम संगठन भवन से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप 1160 समूह की दीदियां लाभान्वित होगी। 

स्वरोजगार का अलख जगा रही है जीविका दीदियां

बता दें कि जीविका दीदियां पिछले कुछ समय से गांवों में स्वरोजगार का अलख जगा रही है। ग्राम समूहों के माध्यम से ये जीविका दीदियां बेरोजगार महिलाओं का जागरूक कर उन्हें छोटे-छोटे रोजगार से जोड़ रही है। जिससे महिलाओं की आर्थिक उन्नति हो रही है। जिले में अबतक जीविका दीदियों का काम काफी सराहनीय रहा है। वही राज्य सरकार भी जीविका संगठनों को संसाधन, कम ब्याज पर ऋण तथा रोजगार दें उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बना रही है। डीएम ने कहा कि आने वाले समय में जीविका संगठन आत्मनिर्भरता का पर्याय बनेगा तथा जीविका दीदियां रोजगार की मजबूत स्तंभ के रूप में समाज में स्थापित होंगी।