आठ सूत्री मांगों को लेकर डीलरों ने प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन

आठ सूत्री मांगों को लेकर डीलरों ने प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन

केटी न्यूज/डुमरांव

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले डुमरांव अनुमंडल के जनवितरण प्रणाली दुकानदारों ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया और मांग पत्र सौंपा। पीडीएस दुकानदार पिछले एक जनवरी से ही हड़ताल पर डटे है। दुकानदारों के हड़ताल पर चले जाने से राशन वितरण का काम पूरी तरह ठप हो गया है। हड़ताली दुकानदारों ने बताया कि सरकार डीलरों की मांगों को अनसुना कर रही है।

अगर मांगों पर सरकार अमल नही करती है तो एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखेगा। डीलरों का कहना है कि सरकार राशन बांटने को लेकर 90 पैसा कमीशन देती है, जिसमें दुकान और लाइट वगैरह का खर्च देने के बाद कुछ बचत नही होता है।

ऐसी स्थिति में डीलर भुखमरी के कगार पर पहुंच गये है। इससे निजात पाने के लिए डीलरों ने पटना में भी धरना-प्रदर्शन कर अपनी मांगों से सरकार को अवगत कराया था लेकिन एक सप्ताह गुजरने के बाद भी सरकारी तंत्र चुप्पी साधे है। कम कमीशन के बदौलत परिवार का परवरिश भी मुश्किल बन गया है।

मौके पर अनुमंडल अध्यक्ष भूटेश्वर सिंह, धीरेंद्र तिवारी सिमरी, लाल साहब सिंह डुमरांव, शिवचंद्र सिंह नावानगर, बैजनाथ सिंह, बिंदेश्वरी सिंह केसठ, कमल सिंह चौंगाई, विनोद पांडेय ब्रह्मपुर, हीरालाल वर्मा, रमेश यादव, चेतेश्वर गोंड सहित अन्य शामिल थे।