एसपी ने किया चक्की थाने का निरीक्षण, लंबित कांडो के निष्पादन का दिया निर्देश
एसपी शुभम आर्य शुक्रवार को चक्की थाना पहुंचे। उन्होंने थाना का निरीक्षण करने के साथ ही घंटो केस संबंधित फाइलों को खंगाला तथा कई बिंदुओं पर थानाध्यक्ष समेत संबंधित पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए।

- होली के मद्देनजर तस्करों पर विशेष चौकसी रखने व फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने का दिया निर्देश, मौजूद रहे डुमरांव डीएसपी
केटी न्यूज/डुमरांव
एसपी शुभम आर्य शुक्रवार को चक्की थाना पहुंचे। उन्होंने थाना का निरीक्षण करने के साथ ही घंटो केस संबंधित फाइलों को खंगाला तथा कई बिंदुओं पर थानाध्यक्ष समेत संबंधित पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान एसपी ने थानाध्यक्ष संजय पासवान को होली के मद्देनजर शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि चूकि यह थाना गंगा के किनारे है तथा यूपी की सीमा से सटा है, जिस कारण इस थाना क्षेत्र से शराब तस्कर यूपी से शराब की खेप लेकर आ सकते है।
उन्होंने कहा कि होली का त्योहार नजदीक है, इस दौरान शराब तस्कर सक्रिय हो सकते है। इस पर लगाम लगाना पुलिस की जिम्मेवारी है। वहीं, उन्होंने लंबित कांडो का समय से निष्पादन करने, फरार वारंटियों व अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए अपराधियों की गिरफ्तारी व तस्करी के जीरो टॉलरेंस की नीति को कारगर बनाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि चक्की थाना दियारा क्षेत्र का महत्वपूर्ण थाना है। उन्होंने कहा कि अब इस थाना को नया भवन मिल गया है तथा पुलिसकर्मियों को अब अपने कार्यों के निष्पादन में काफी सुविधा मिल रही है। एसपी ने कहा कि इसका फायदा क्षेत्र की जनता को भी मिलना चाहिए। वहीं, उन्होंने थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिस पदाधिकारियों से पुलिस पब्लिक फैं्रडली को बढ़ावा देने को कहा और बताया कि आम जनता के सहयोग से ही
अपराध व तस्करी पर लगाम लगाया जा सकता है। वहीं, उन्होंने साफ-सफाई अभियान पर विशेष ध्यान देने को कहा। एसपी ने कहा कि थाना परिसर हमेशा चकाचक दिखना चाहिए। इसका प्रयास सभी को मिलकर करना चाहिए। निरीक्षण के दौरान डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, थानाध्यक्ष संजय पासवान समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे।