बगही गांव में मृतक के परिवार से मिले एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी

नारायणपुर पंचायत अंतर्गत बगही गांव में भीषण आग लगने से ददन राम की पत्नी रामवती देवी एवं लालजी राम के निधन की सूचना पाकर एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।

बगही गांव में मृतक के परिवार से मिले एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी
केटी न्यूज़, इटाढ़ी (बक्सर): स्थानीय थाना क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत अंतर्गत बगही गांव में भीषण आग लगने से ददन राम की पत्नी रामवती देवी एवं लालजी राम के निधन की सूचना पाकर एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। शनिवार की शाम गांव पहुंचकर उन्होंने इस घटना को लेकर शोक व्यक्त किया। उन्होंने सरकार से जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही अन्य घायलों का बेहतर इलाज का भी भरोसा दिलाया। 
अगलगी में गेहूं की फसल को हुए नुकसान के लिए भी सहायता दिलाने का भरोसा दिया। बताते चलें कि चार दिन पूर्व बगही गांव की बधार में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए थे। इनमें मां-बेटा की मौत हो गई।  शेष दो लोगों का इलाज अभी भी जारी है। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री इंद्रलेश पाठक, पूनम रविदास, मंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद केशरी आदि की उपस्थिति रही।