खनन एवं परिवहन के नियमों के उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई– डीएम
आलाधिकारियों ने 50 से अधिक बालू लदें वाहनों का किया जांच
केटी न्यूज/डुमरांव
गुरुवार की देर शाम डुमरांव शहर के मुख्य मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 120 सड़क पर जिलाधिकारी सहित प्रशासनिक और पुलिस-पदाधिकारियों ने अचानक पहुंच कर बालू लदे करीब 50 से अधिक ट्रकों का निरीक्षण किया और बारी-बारी से चालानों को जब्त किया गया।
इस दौरान ट्रक ड्राइवरों के बीच हड़कंप मचा रहा। सड़क किनारे खड़े नो एंट्री खुलने का इंतजार कर रहे ट्रकों के लंबे काफिले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, जिला परिवहन पदाधिकारी के अलावे डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, बीडीओ और थानाध्यक्ष पुलिस बलों के साथ
डीएम के अगुवाई में ट्रकों के नंबर प्लेट और चालान की सघन जांच की। इस दौरान डीएम ने कहा कि पूरी रात रोहतास से ट्रकों के बालू लदे काफिले बक्सर के कुंवर सिंह सेतु से यूपी की ओर निकलते है। उन्होंने कहा कि खनन और परिवहन के नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों पर
जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। ट्रको के इस काफिले में अधिकांशतः 18 और 22 चक्के के वाहन मौजूद थे। डीएम ने वाहनों का तौल कराकर सच्चाई से अवगत होने का निर्देश दिया। साथ ही बराबर बालू लदे ट्रकों के जांच करने का भी निर्देश दिया है।