लोगों को जागरूक करने के लिए पहले अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगवाए जनप्रतिनिधि - डीएम
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय इटाढ़ी में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों से उनके प्रखड की समस्याओं को विस्तार से सुना।
- डीएम ने इटाढ़ी में की जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक
- यूजर चार्ज वसूली के लिए जन प्रतिनिधियों को ग्रामीणों को जागरूक करने तथा इसका उपयोगिता बताने की दी जानकारी
केटी न्यूज/बक्सर
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय इटाढ़ी में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों से उनके प्रखड की समस्याओं को विस्तार से सुना।
इस बैठक में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई तथा स्मार्ट प्रीपेड मीटर में व्याप्त भ्रांतियों को दूर किया गया। डीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने में जन प्रतिनिधियों को अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सबसे पहले अपने-अपने घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने के लिए प्रेरित किया। डीएम ने कहा कि यदि जन प्रतिनिधि अपने घर पर स्मार्ट मीटर लगवाएंगे तो ग्रामीण भी इसका विरोध नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही डीएम ने जन प्रतिनिधियों को अपने-अपने पंचायत तथा वार्ड में लोगों को स्मार्ट मीटर के संबंध में जानकारी दे उन्हें जागरूक करने की नसीहत भी दी। साथ ही विभाग द्वारा चेक मीटर भी लगाने की बात बताई गई, ताकि अधिक यूनिट खपत होने की भ्रांति को दूर किया जा सकें।
यूजर चार्ज की वसूली के लिए लोगों को प्रेरित करें जन प्रतिनिधि
बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत यूजर चार्ज वसूली विषय पर भी चर्चा की गई एवं जन प्रतिनिधियों को यूजर चार्ज वसूली के महत्व को बताया गया। डीएम ने जन प्रतिनिधियों से लोगों को जागरूक कर यूजर चार्ज देने के लिए प्रेरित करने को कहा। डीएम ने कहा कि यदि आप ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व तथा इस अभियान को धरातल पर उतारने में यूजर चार्ज की जरूरत को ठीक से समझा देंगे तो अधिकांश ग्रामीण यूजर चार्ज दे देंगे। ताकी, उक्त राशि से स्वच्छता कर्मियों व पर्यवेक्षक आदि का ससमय भुगतान किया जा सकें।
जबकि हर घर नल का जल योजना के अंतर्गत विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में विद्युत विपत्र एवं अनुरक्षक के मानदेय भुगतान के संबंध में चर्चा की गई। अपेक्षा की गई कि जन प्रतिनिधि पूरक योजना बनाते हुए विद्युत विपत्रों एवं अनुरक्षक के मानदेय का ससमय एवं नियमानुसार भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में कई पंचायतों के प्रतिनिधि व प्रखंड के अधिकारी मौजूद थे।