शराब तस्कर को पुलिस ने दौड़ाया, भागने के दौरान पैर में लगी चोट, विरोध में सड़क जाम
कोरानसराय पुलिस को शराब तस्कर को दौड़ाना महंगा पड़ गया है। पुलिस को देख शराब तस्कर भागने के दौरान गिर जख्मी हो गया, इस दौरान उसके पैर में गंभीर चोट लग गई, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सुघर डेरा के पास सड़क जाम कर दिया।
केटी न्यूज/डुमरांव
कोरानसराय पुलिस को शराब तस्कर को दौड़ाना महंगा पड़ गया है। पुलिस को देख शराब तस्कर भागने के दौरान गिर जख्मी हो गया, इस दौरान उसके पैर में गंभीर चोट लग गई, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सुघर डेरा के पास सड़क जाम कर दिया।
कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सुघर डेरा निवासी अनिल कुमार यादव शराब तस्कर है। पूर्व में उस पर शराब तस्करी का केस भी दर्ज हुआ था, जिसमें वह जेल भी गया था। फिलहाल व जमानत पर बाहर चल रहा है। गुरूवार की शाम कोरानसराय पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस की नजर उस पर पड़ी। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा।
थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके पास शराब की खेप थी, जिसे वह पुलिस को देख कही फेंक दिया, लेकिन भागने के दौरान गिर पड़ा। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। ग्रामीण उसे लेकर आए तथा सड़क जाम कर दिए। वही, ग्रामीणों ने पुलिस पर मारपीटकर जख्मी करने का आरोप लगाया है।
बहरहाल सड़क जाम की सूचना पर कोरानसराय पुलिस सदलबल मौके पर पहंुच गई है। कई अन्य थानों की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच रही है। कोरानसराय थानाध्यक्ष ने कहा कि उसके साथ मारपीट नहीं की गई है, आरोप बेबुनियाद है।