एमडीजे पब्लिक स्कूल सोनवर्षा में मेधा छात्रवृत्ति प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

एमडीजे पब्लिक स्कूल सोनवर्षा में मेधा छात्रवृत्ति प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

- एनबीएस एकेडमी के बैनर तले आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में छह सौ छात्रों ने लिया था हिस्सा

केटी न्यूज/नावानगर

सोनवर्षा के एमडीजे पब्लिक स्कूल में रविवार को मेधा छात्रवृत्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छह सौ छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का नेतृत्व भारत सरकार के अंतर्गत पंजीकृत एनबीएस एकादमी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के आयोजक आकाश चौधरी ने बताया कि

प्रतियोगिता में शामिल छात्रों में से औव्वल पांच छात्रों को चयन किया जाएगा। जिसकी उच्चस्तरीय शिक्षा जैसे आईआईटी -जी, नीट, एनडीए फ्री में कराया जाएगा। साथ ही बेहतर करने वाले 50 प्रतिशत छात्रों को शिक्षा के लिए एनबीएस एकादमी द्वारा छात्रवृत्ति उपलब्ध कर जाएगी।

उन्होंने कहा कि इससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। साथ ही मेघावी छात्रों को पठन- पाठन में सहायक साबित होगी। उन्होंने कहा कि उनकी एकाडमी की मुख्य उद्देश्य ग्रामीण इलाके के बच्चों को उच्चस्तरीय शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता परीक्षा

का परिणाम 28 दिसम्बर को प्रकाशित किया जाएगा। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त प्रतियोगिता परीक्षा कराने में क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी एवं विद्यालय प्रशासन की सराहनीय योगदान रहा।