वार्ड के चुनाव में भी यादव प्रत्याशी को वोट नहीं देते है राजपूत - ददन पहलवान
- सामंती ताकतों से घिरे रहते है लालू प्रसाद यादव, पूर्व के सांसदों ने नहीं किया विकास
- बक्सर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी है ददन पहलवान, तीन बार विधायक एक बार मंत्री रह चुके है ददन पहलवान
केटी न्यूज/बक्सर
जिले में राजपूत समाज ने कभी यादवों को वोट नहीं दिया है। चाहे व मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति या फिर वार्ड का चुनाव ही क्यों न हो। कभी भी राजपूतों ने यादव जाति के प्रत्याशियों को अपना मत नहीं दिया है। उक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तथा आसन्न लोकसभा चुनाव में बक्सर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोकने वाले ददन यादव उर्फ ददन पहलवान ने रविवार को केशव टाइम्स को दिए विशेष भेंट में कही है।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव बिहार के यादवों के नेता रहे है, लेकिन वे कुछ सामंती ताकतों से घिर चुके है। उन्ही सामंती ताकतों के कारण ही वे बक्सर संसदीय क्षेत्र से चुनाव नहीं जीत सकें है, नहीं तो वे 2004 से ही बक्सर के संसद रहते तथा जिले को विकसित जिला बना दिए रहते है। पूर्व मंत्री ने कहा कि जिले के यादव समाज के युवा अब इस बात को समझ चुके है कि राजपूत समाज ने उन्हें कभी वोट नहीं दिया है।
इस बार यादव समाज के साथ ही सभी वर्ग तथा धर्म के लोग हमारे साथ खड़े है। उन्होंने बक्सर के विकास में बाधक रहे पूर्व सांसद तथा राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह व अश्विनी चौबे को आड़े हाथों लिया और कहा कि मैने बक्सर संसदीय क्षेत्र के जितने भी गांवों का दौरा किया है कही भी पूर्व सांसद जगदानंद सिंह तथा अश्विनी चौबे के काम दिखाई नहीं पड़े है। दोनों ने अपने पैसे खर्च नहीं किए है।
ददन ने कहा कि चुकी दोनों बक्सर जिले से बाहर के है इस कारण उनका जिले से लगाव नहीं है। यही कारण है कि अबतक बक्सर का विकास बाधित रहा है। ददन की मानें तो इस बार भी जहां इडी गठबंधन ने जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह तो भाजपा ने गोपालगंज के मिथिलेश तिवारी को उम्मीद्वार बना जिले के लोगों के साथ नाइंसाफी की है। जिसे बक्सर की जनता मॉफ नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें अपार प्यार व दुलार मिल रहा है। जिस कारण उनकी जीत पक्की है। उन्होंने राजद प्रदेश अध्यक्ष पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जगदानंद सिंह ने राजद व लालू यादव को बर्बाद कर दिया है। लालू प्रसाद यादव अंतर्राष्ट्रीय नेता है, लेकिन जगदानंद सिंह ने उनका अपमान किया है।
वही उन्होंने अश्विनी चौबे को बड़ा ठग बताते हुए कहा कि यहां का पैसा लूट भागलपुर ले गए है। ददन ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो सिर्फ पांच सालों में ही बक्सर संसदीय क्षेत्र के जनता की समस्याओं का समाधान कर दिखा देंगे। बता दें कि ददन यादव पांच बार बक्सर लोकसभा सीट से अपना भाग्य अजमा चुके है।
वही डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके है। प्रेस वार्ता के दौरान उनके पुत्र करतार सिंह यादव भी मौजूद थे।