नशा एक बड़ी सामाजिक चुनौती, खुद से करे बदलाव की शुरूआत - जिलाधिकारी

जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह की उपस्थिति में नशीले पदार्थों के उपयोग के विरुद्ध सामूहिक शपथ दिलाई गई। इस दौरान बड़ी संख्या में जिले के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

नशा एक बड़ी सामाजिक चुनौती, खुद से करे बदलाव की शुरूआत - जिलाधिकारी

केटी न्यूज/बक्सर

जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह की उपस्थिति में नशीले पदार्थों के उपयोग के विरुद्ध सामूहिक शपथ दिलाई गई। इस दौरान बड़ी संख्या में जिले के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की शक्ति होते हैं और देश के विकास में उनकी भूमिका अहम होती है। ऐसे में यह आवश्यक है कि अधिक से अधिक युवा नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़ें। उन्होंने कहा कि नशा एक बड़ी सामाजिक चुनौती है। बदलाव की शुरुआत स्वयं से होती है, इसलिए हम सब न केवल अपने परिवार और समाज बल्कि खुद को भी नशे से दूर रखने का संकल्प लें।

डीएम ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि आम नागरिक भी ऑनलाइन माध्यम से नशा मुक्ति शपथ लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए क्यूआर कोड स्कैन कर सीधे ऑनलाइन शपथ ग्रहण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन और ऑफलाइन शपथ ग्रहण कर नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान दें।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि नशा न केवल किसी व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि उसके परिवार, समाज और देश की प्रगति में भी गंभीर बाधा उत्पन्न करता है। उन्होंने लोगों से नशे के किसी भी रूप से दूर रहने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि नशा उन्मूलन केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि जनभागीदारी से संभव है। जब समाज के सभी वर्ग इसमें एकजुट होकर आगे आएंगे, तभी स्वस्थ और सुरक्षित भारत का निर्माण संभव हो सकेगा।

इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्त्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारी मौजूद थे।कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प और नशा मुक्त भारत के लिए व्यापक जनजागरूकता फैलाने के संदेश के साथ हुआ।