अंतर विद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा
प्रखंड संसाधन केंद्र चौगाईं में मंगलवार को आयोजित अंतर विद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी वैज्ञानिक समझ, रचनात्मकता और सामान्य ज्ञान का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा जगाना, नवाचार को बढ़ावा देना तथा शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा के माध्यम से उनकी प्रतिभा को निखारना था।

केटी न्यूज/चौगाईं
प्रखंड संसाधन केंद्र चौगाईं में मंगलवार को आयोजित अंतर विद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी वैज्ञानिक समझ, रचनात्मकता और सामान्य ज्ञान का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा जगाना, नवाचार को बढ़ावा देना तथा शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा के माध्यम से उनकी प्रतिभा को निखारना था।
विज्ञान प्रदर्शनी के दो अलग-अलग वर्गों कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 में छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत, जल प्रबंधन, रोबोटिक्स और विज्ञान के दैनिक जीवन में उपयोग से जुड़े मॉडल प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन के पश्चात कक्षा 6-8 वर्ग में गरिमा भारती और काजल कुमारी की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। इन दोनों छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मॉडल में स्थानीय संसाधनों के उपयोग से ऊर्जा संरक्षण की उत्कृष्ट परिकल्पना दिखाई गई, जिसकी सभी ने सराहना की।
वहीं कक्षा 9-12 वर्ग की विज्ञान प्रदर्शनी में रिमझिम कुमारी और रागिनी कुमारी की टीम विजेता बनी। इन छात्राओं ने आधुनिक विज्ञान तकनीक के माध्यम से ग्रामीण समस्याओं के समाधान पर केंद्रित अभिनव मॉडल तैयार किया, जिसने निर्णायकों और दर्शकों दोनों का ध्यान आकर्षित किया।
इसी क्रम में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में छात्रों की सामान्य ज्ञान क्षमता, विज्ञान, इतिहास, भूगोल तथा सामयिक घटनाओं से जुड़ी जानकारी की परख की गई। कक्षा 9-12 वर्ग में आयोजित क्विज में रितेश कुमार और अंजली कुमारी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों में उत्साह देखने लायक था और प्रत्येक राउंड रोमांच से भरा हुआ रहा।
