फरार हत्यारोपियों की तलाश तेज, पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
बासुदेवा थाना क्षेत्र के अमीरपुर गांव में हुए चर्चित संतोष सिंह हत्याकांड के फरार आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। शुक्रवार को पुलिस टीम ने गांव और आसपास के इलाकों में फरार तीन आरोपियों मुन्ना यादव, उपेंद्र सिंह और सुनील सिंह के घर पर इश्तेहार चिपकाकर उन्हें जल्द आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी।

ग्रामीणों में चर्चा तेज, अपराधियों की गिरफ्तारी पर टिकी निगाहें
केटी न्यूज। नावानगर
बासुदेवा थाना क्षेत्र के अमीरपुर गांव में हुए चर्चित संतोष सिंह हत्याकांड के फरार आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। शुक्रवार को पुलिस टीम ने गांव और आसपास के इलाकों में फरार तीन आरोपियों मुन्ना यादव, उपेंद्र सिंह और सुनील सिंह के घर पर इश्तेहार चिपकाकर उन्हें जल्द आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी।
ग्रामीणों में दहशत और चर्चा
गांव में हुई इस कार्रवाई से जहां आम लोगों में सुरक्षा को लेकर थोड़ी राहत महसूस हुई, वहीं ग्रामीणों में यह चर्चा भी है कि पुलिस अब आरोपियों पर और सख्ती बरतेगी। हत्या के बाद से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से लोग चिंतित थे।
पहले तीन आरोपी भेजे जा चुके जेल
ज्ञात हो कि 25 मई की सुबह अपने बगीचे में सोए संतोष सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक की पत्नी ने तत्काल छह लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने 31 मई को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पुलिस की सख्ती से बढ़ी उम्मीदें
थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने पुष्टि की कि फरार तीनों आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। गांव के लोग भी मानते हैं कि इश्तेहार की कार्रवाई से फरार अपराधियों पर दबाव बढ़ा है और गिरफ्तारी की उम्मीदें तेज हो गई हैं।