जनता को स्टांप पेपर पर लिख कर दूंगा अपने वादे - रवि उज्जवल

जदयू नेता सह डुमरांव विधान सभा के पूर्व प्रभारी रहे रवि उज्जवल कुशवाहा संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंति यानी 14 अप्रैल से अपनी बहुचर्चित एग्रीमेंट यात्रा की शुरूआत कर रहे है। पूर्व संध्या पर उन्होंने एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मैं सिर्फ आम जनता से एक मौका मांग रहा हूं तथा मौका मिलने पर साढ़े चार साल में ही विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदल कर रख दूंगा।

जनता को स्टांप पेपर पर लिख कर दूंगा अपने वादे - रवि उज्जवल

- मौका मिला तो साढ़े चार साल में बदल दूंगा विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर, नहीं तो जनता कर सकती है कानूनी कार्रवाई

- अम्बेडकर जयंती पर शुरू होगा डुमरांव विधान सभा क्षेत्र में एग्रीमेंट यात्रा

केटी न्यूज/डुमरांव 

जदयू नेता सह डुमरांव विधान सभा के पूर्व प्रभारी रहे रवि उज्जवल कुशवाहा संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंति यानी 14 अप्रैल से अपनी बहुचर्चित एग्रीमेंट यात्रा की शुरूआत कर रहे है। पूर्व संध्या पर उन्होंने एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मैं सिर्फ आम जनता से एक मौका मांग रहा हूं तथा मौका मिलने पर साढ़े चार साल में ही विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदल कर रख दूंगा।

इसके लिए मैं आम जनता से स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट करने जा रहा हूं। जिस पर मेरे वादे लिखे रहेंगे तथा साढ़े चार साल में पूरा नहीं होने पर जनता मेरे खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है। उन्होंने कहा कि मैं जो कहता हूं उसे पूरा करता हूं, झूठे वादे नहीं करता हूं। उन्होंने बताया कि इस यात्रा की शुरूआत डुमरांव प्रखंड के नुआंव गांव से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर जो भी राजनीतिक दल के नेता हैं

और चुनाव लड़ने जा रहे हैं, उन्हें जनता से लिखित रूप में स्टैम्प पेपर पर एग्रीमेंट करें की जितने के बाद किये वादा को शतप्रतिशत निभाएंगे। आज के राजनीतक दौर में जिसे आप अपना जनप्रतिनिधि बनाते हैं, वे चुनाव जीतने के बाद किया वादा भूल जाते हैं। विधान सभा क्षेत्र में कई ऐसे गांव, मोहल्ले में जहां रास्ता नहीं, नाली का पानी रोड पर बह रहा है, स्कूल में शिक्षक नहीं, अस्पताल में डाक्टर नहीं,

सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और आप जिसे वोट देकर अपना जन प्रतिनिधि बनाए हुए हैं, वो अपने फंड की भी राशि का 20 से 30 प्रतिशित दलालों को बेच दे रहा है, ऐसे में आपका विधान सभा क्षेत्र पटरी पर कैसे लौटेगा। उन्होंने कहा कि विधायक का काम केवल विधान सभा में भाषण देने का नहीं होता है, उसका काम है, विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत से लेकर शहर के प्रत्येक वार्ड में काम कराए और उसकी जांच भी कराए।

इस तरह से कार्य करने से लोगों की सारी उम्मीदें पूरी होगी और काम धरातल पर दिखाई देगा। उन्होंने आगे कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर डुमरांव के नुआंव पंचायत से जनता एग्रीमेंट पद यात्रा शुरूआत मेंरे द्वारा किया जाएगा। इस दौरान सभी पंचायत और वार्डों से जुड़ी 5-6 निदान हेतु जनता के बीच उसी पंचायत के गवाह के समीप सरकारी स्टाम्प पेपर पर एग्रीमेंट होगा।

जिसमें चार साल छह महीनें का समय होगा, यदि तय सीमा के भीतर जनता से किया गया एग्रीमेंट के अनुसार कार्य नहीं हुआ तो एग्रीमेंट के अनुसार मुकदमा कर सकते हैं।