पकड़ौआ विवाह का मामला फिर आया सुर्खियों में,रेलवे में नौकरी लगने के बाद युवक के बदलने लगें थे रंग
बिहार में इन दिनों पकड़ौआ विवाह का एक मामला सुर्खियों में है। ये मामला समस्तीपुर के एक गांव का है।यहां पर प्रमोद कुमार सहनी नाम का लड़का और उसकी प्रेमिका रौशनी कुमारी की शादी करा दी गई। हाल ही में युवक की रेलवे में नौकरी लग गई, जिसके बाद उसने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए।

केटी न्यूज़/समस्तीपुर
बिहार में इन दिनों पकड़ौआ विवाह का एक मामला सुर्खियों में है। ये मामला समस्तीपुर के एक गांव का है।यहां पर प्रमोद कुमार सहनी नाम का लड़का और उसकी प्रेमिका रौशनी कुमारी की शादी करा दी गई। हाल ही में युवक की रेलवे में नौकरी लग गई, जिसके बाद उसने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए। इसके बाद उसने प्रेमिका से बात करना बंद कर दिया। हालांकि युवक का कहना है कि वह दोनों दूर के रिश्तेदार थे जिसकी वजह से कभी-कभी बात हो जाती थी।
लड़की के परिजनों ने बताया कि जब तक उसकी नौकरी नहीं लगी थी तब तक वह शादी करने को तैयार था। वहीं, लड़की का कहना है कि हम दोनों 2 साल से रिलेशन में थे, लेकिन नौकरी लगने के बाद प्रमोद ने तिलक में 10 लाख रुपये और बुलेट की मांग रख दी। इस दौरान वह कभी शादी करने की बात करता तो कभी मुकर जाता। युवक से परेशान होकर ही घर वालों ने पकड़ौआ विवाह कराने का फैसला किया।
प्रमोद कुमार ने शादी से इंकार कर दिया, इसके बाद लड़की के परिवार वालों ने प्रमोद की जबरन रौशनी से शादी करवा दी। इस दौरान लड़की के घर वालों ने प्रमोद को मिलने के लिए बुलाया और फिर विद्यापतिधाम मंदिर ले गए। यहां पर उन्होंने प्रमोद को समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन शादी के लिए वह राजी नहीं हुआ। इसके बाद सबने मिलकर जबरन प्रमोद का पकड़ौआ विवाह करा दिया।