थानेदार कुंदन कुमार ने क्यों की आत्महत्या, शव थाना परिसर में के अंदर फंदे से लटका मिला
सीतामढ़ी से एक हैरान करने वाली ख़बर सामने आ रही है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने सुसाइड कर लिया है।उनका शव थाना परिसर में के अंदर फंदे से लटका मिला, हालांकि उनके दोनों पैर जमीन में सटे हुए थे और पास ही कुर्सी पड़ी है।मामला जिले के बैरगनिया थाना की है।
केटी न्यूज़/सीतामढ़ी
सीतामढ़ी से एक हैरान करने वाली ख़बर सामने आ रही है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने सुसाइड कर लिया है।उनका शव थाना परिसर में के अंदर फंदे से लटका मिला, हालांकि उनके दोनों पैर जमीन में सटे हुए थे और पास ही कुर्सी पड़ी है।मामला जिले के बैरगनिया थाना की है।
बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष की सुसाइड पर दुख जताया है। प्रेस रिलीज जारी कर मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि इस घटना के कारणों की गहराई से और संदेह की सारी बिंदुओं पर जांच होनी चाहिए। क्या घटना के पीछे विभागीय प्रताड़ना है या पारिवारिक कारण है या अन्य कोई गहरी साजिश है, जिसे आत्महत्या का रूप दिया गया है। विभिन्न बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट के बाद उचित क़ानूनी करवाई होनी चाहिए।
इसी साल फरवरी महीने में उन्हें बैरगनिया थाने की जिम्मेदारी दी गई थी। इससे पहले वे मुजफ्फपुर जिला में पोस्टेड थे। मुजफ्फरपुर के कांटी और सदर थाने के थानाध्यक्ष रहे।एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे उनका शव कमरे में ही फंदे से लटकता मिला है। घटना की सूचना मिलने के बाद उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।एसपी मनोज कुमार तिवारी ने आत्महत्या की पुष्टि की है, लेकिन ये भी कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
थानेदार कुंदन कुमार ने आत्महत्या क्यों की इसका खुलासा नहीं हो पाया है। जहां इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने बुधवार रात थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुंदन कुमार पटना जिले के विक्रम के रहने वाले थे। थानेदार की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि कुंदन 2009 बैच के इंस्पेक्टर थे।