पटना समेत कई जिलों के डीएम बदले, शीर्षत कपिल अशोक नये जिलाधिकारी
केटी न्यूज / पटना
पिछले 48 घंटे से बिहार में मचे राजनितिक तूफान के बीच सीएम नीतीश नीतीश बडी प्रशासनिक फेरबदल किए है। नीतीश सरकार ने पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गोपालगंज,लखीसराय जैसे कई जिलों के जिलाधिकारी का तबादला कर दिया है। पटना के तत्कालीन जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह को मुख्यमंत्री सचिवालय में भेजा गया है। शीर्षत कपिल अशोक पटना के नये डीएम बनाये गये हैं।
इन जिलों के डीएम बदले
राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी को भागलपुर का नया डीएम बनाया गया है। भागलपुर के मौजूदा डीएम सुब्रत कुमार सेन को मुजफ्फरपुर का डीएम बना दिया गया है। वहीं, मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार को गृह विभाग में सचिव के पद पर तैनात किया गया है। सरकार ने लखीसराय के डीएम का भी तबादला किया है। एसएफसी के सीएमडी रजनीकांत लखीसराय के नये डीएम होंगे।
कई कमिश्नर का भी ट्रांसफर
सरकार ने पूर्णिया के साथ साथ कोसी प्रमंडल के कमिश्नर का प्रभार संभाल रहे मनोज कुमार का ट्रांसफर कर दिया है। मनोज कुमार को बिहार सरकार में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं, वित्त विभाग में निदेशक पद पर तैनात नीलम चौधरी को कोसी प्रमंडल, सहरसा का नया आयुक्त बनाया गया है। ग्रामीण कार्य विभाग में सचिव पद पर तैनात संजय कुमार को पूर्णिया प्रमंडल का आयुक्त यानि कमिश्नर बनाया गया है।