गांव में मचा हाहाकार चार सहेलियों ने एक साथ खाया सल्फास, तीन गंभीर हालत में रेफर एक की मौत

गांव में मचा हाहाकार चार सहेलियों ने एक साथ खाया सल्फास, तीन गंभीर हालत में रेफर एक की मौत

केटी न्यूज /पटना /औरंगाबाद।

चार सहेलियों ने एक साथ सल्फास की गोली खा लिया। मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने सभी को सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज़ के लिए गया स्थित मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया। मामला कुटुंबा प्रखंड के सांडा बजार गांव की हैं। इस दौरान युवतियों की पहचान उस गांव निवासी मनोज चौधरी की पुत्री लक्की एवं रिया, युगेश शर्मा की पुत्री नंदनी तथा विनय शर्मा की पुत्री पूनम के रूप में की गई हैं।

सभी का उम्र क़रीब 18 से 20 की बताई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार बताया घटना का कारण झगड़ा बताया जाता हैं। हालांकि इस दौरान इसका कारण स्पष्ट नहीं हो गया है। लेकिन इधर प्राथमिक उपचार के बाद फिलहाल चारों को गंभीर अवस्था में मगध मेडिकल रेफर कर दिया। वहीं अस्पताल ले जाने के क्रम में विनय शर्मा की पुत्री पूनम की मौत हो गई।