बेवफा प्रेमिका की खौफनाक साजिश : आधी रात प्रेमिका ने आशिक को बुलाया चेहरे पर फेंका तेजाब
केटी न्यूज/पटना /बैशाली
प्रेमिका की बेवफाई का दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां आशिक को फोन कर बुलाया और एसिड़ से हमला कर दिया। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को परिजन इलाज के लिए हाजीपुर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों के अनुसार पीड़ित आशिक की हालत गंभीर है।
घटना वैशाली जिले पातेपुर थाना के सिमरवाड़ा गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर जांच में जुट गई है। घायल युवक की पहचान सिमरबाड़ा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूपन में हुई है। सूत्रों के अनुसार धर्मेंद्र गांव के बारात में शामिल होने टेकनारी गांव गया था। आधी रात वह घर वापस लौट रहा था।
उसी दौरान उसकी प्रेमिका ने उसे फोन कर अपने घर बुलाया था। युवक जब उससे मिलने पहुंचा तो उसकी प्रेमिका एक लड़के के साथ वहां पहले से मौजूद थी। खड़े लड़के ने धर्मेंद्र के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए। युवक के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोग और परिजन उसे इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में लेकर गए।
पातेपुर थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि सिमरवाड़ा गांव में एक युवक पर एसिड से हमला किए जाने की जानकारी मिली है। घायल का बयान दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। लड़की की मिलीभगत से आरोपी ने हमला किया है।