महिला के पर्स से मंगलसूत्र व नगदी गायब
रविवार को ऑटो से बाजार जा रही एक महिला के पर्स से सोने का मंगलसूत्र व 700 नगदी रुपये गायब हो गया। पीड़ित महिला डीएस कोठी निवासी अमृता मिश्रा ने पुलिस को आवेदन दिया है।

केटी न्यूज/डुमरांव
रविवार को ऑटो से बाजार जा रही एक महिला के पर्स से सोने का मंगलसूत्र व 700 नगदी रुपये गायब हो गया। पीड़ित महिला डीएस कोठी निवासी अमृता मिश्रा ने पुलिस को आवेदन दिया है। उक्त आवेदन में पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वह घर से बाजार आने के लिए टेंपो में बैठी थी।
इसी दौरान नगरपालिका के समीप एक अंजान औरत दो बच्चों के साथ ऑटो में बैठी और थोड़ी दूर बाद उतर गयी। पीड़िता ने बताया कि इसी दौरान रास्ते मे उसके पर्स से मंगलसूत्र नगद रुपये गायब हो गये। मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष शंभु नाथ ने बताया कि पुलिस पीड़िता के आवेदन पर जांच-पड़ताल कर रही है।\