बदहाल शैक्षणिक व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं को लेकर अभाविप ने एमवी कॉलेज प्रशासन का पुतला फूंका
केटी न्यूज/बक्सर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय इकाई के द्वारा महाविद्यालय परिसर में व्याप्त शैक्षणिक और मूलभूत सुविधाओं के लिए सोमवार को महाविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन कॉलेज परिसर में किया गया। जिसके पश्चात एक सभा का आयोजन महाविद्यालय के हड़ताली चबूतरा पर किया गया। आयोजित सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय इकाई के अध्यक्ष अंकित कुमार पांडेय और नेतृव महाविद्यालय परिसर के मंत्री अभिषेक कुमार गुप्ता ने किया। सभा को संबोधित करते हुए अभाविप के जिला संयोजक अमित कुमार केसरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के लगातार आंदोलनों से प्रभावित होकर वर्षों बाद एक सुखद संयोग बना है कि छात्र-छात्रा महाविद्यालय में कक्षा करने के लिए आ रहे है। लेकिन महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण महाविद्यालय परिसर अस्त व्यस्त पड़ा है। एक ओर जहां साईकिल स्टैंड बदहाल है तो दूसरी ओर पुस्तकालय और वाचनालय की हालत बद से बदतर है
ना छात्रों को पुस्तके आवंटित हो पा रही है ना बच्चे वाचनालय में बैठ कर पढ़ पा रहे है। कई विभागों की कक्षायो का संचालन भी समय से नही हो रहा है। इन सब समस्याओ के लिए दोषी महाविद्यालय प्रशासन ही है। नगर मंत्री प्रियांशु शुभम ने कहा कि महाविद्यालय की शैक्षणिक अराजकता की भयावहता तब और शुरू हो जाती है जब महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा बीते कई सालों से वर्गों के संचालन के लिए ना तो कोई श्यामपट है और ना उसपर लिखने हेतु कोई चाक और डस्टर है। महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्रा शुद्ध पेयजल के लिए इधर से उधर भटकने को मजबूर है। वजह कि महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा कही भी विद्यार्थी लोगों के लिए शुद्ध पेयजल और स्वच्छ शौचालय की भी व्यवस्था नही की गई है। इन्ही सब मुद्दों के कारण विवश होकर महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ अभाविप कार्यकर्ताओं के द्वारा महाविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन किया गया। विभाग सह संयोजक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि
अगर विद्यार्थी परिषद के सभी मांगो को नही माना गया तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगा। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अभिनंदन मिश्र ने किया। मौके पर जिला एसएफडी के प्रमुख मनीष सिंह काजू, नगर सह मंत्री विराज सिंह, अभिनव पाण्डेय, राहुल कुमार, प्रवीण मिश्रा, सत्यम गुप्ता, राजा कुमार कॉलेज उपाध्यक्ष मनीष वर्मा, शिवांश सिंह प्रज्ञा मिश्र, महाविद्यालय सह मंत्री आदित्य गुप्ता, अंकित कुशवाहा, सूरज शर्मा, महाविद्यालय छात्रा प्रमुख अंशिका सिंह महाविद्यालय एसएफएस प्रमुख पूनम सिंह, व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रमुख रौशन पांडेय, कॉलेज कार्यसमिती सदस्य प्रदीप कुमार, राहुल केसरी, राजेश कुमार रामजी गुप्ता, आलोक कुमार, अभिमन्यु कुमार, धीरज कुमार, शुभम राय समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।