5 किलोमीटर के मैराथन में लगातार दूसरी बार गाजीपुर के उमेश ने मारी बाजी
- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रोट्रैक्ट क्लब ने आयोजित किया था हॉफ मैराथन
केटी न्यूज/बक्सर
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर रोट्रैक्ट क्लब, बक्सर ने हॉफ मैराथन का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन रोटरी के अध्यक्ष राजेश केशरी के साथ ही रोट्रैक्ट अध्यक्ष सुजीत कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। यह हॉफ मैराथन सुबह 6.30 बजे वीर कुंवर सिंह चौक से शुरू हुआ। दौड़ नगर थाना के पास से शुरू होकर शहर के ज्योति चौक, नया बस स्टैंड, नहर सिंडिकेट, मेन रोड, ठठेरी बाजार, सत्यदेवगंज से होते पुनः नगर थाना पहुंचकर समाप्त हुआ।
रोट्रैक्ट क्लब के प्रेसिडेंट सुजीत कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मैराथन दौड़ क्लब द्वारा कराया जाता है। इस दौड़ प्रतियोगिता में बिहार के भोजपुर, रोहतास, कैमूर व बक्सर के अलावे उत्तरप्रदेश के बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मुगलसराय जिलो से कुल 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वही दौड़ समाप्त होने के बाद टॉप
इलेवन विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कारों से नवाजा गया। जिसमें प्रथम स्थान पर गाजीपुर करण्डा के उमेश कुमार यादव ने बाजी मारी। उमेश ने 5 किलोमीटर का लक्ष्य 13 मिनट 55 सेकेंड में ही प्राप्त कर लिया। उमेश को रोट्रैक्ट क्लब द्वारा ट्रॉफी, गिफ्ट, पौधा तथा नगद पुरस्कार दिया गया। वही विजेता उमेश ने अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि
लगातार दूसरे साल वह बक्सर के मैराथन में विजेता घोषित होने पर गर्व महसूस हो रहा है। इस मैराथन दौड़ में द्वितीय स्थान पर चंदौली के बालेश्वर कुमार, तृतीय स्थान पर बलिया जिले के अवनीश कुमार यादव रहे। जबकि चौथे स्थान पर भोजपुर जिले के राहुल कुमार काबिज रहें। रोट्रैक्ट क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि अगले साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैराथन का आयोजन व्यापक रूप में किया जाएगा।