बक्सर जिले में 20 सितंबर से शुरू होगा जिला स्तरीय लीग मैच, तैयारी पूरी
डुमरांव स्थित संत जॉन सेेकंड्री पब्लिक स्कूल (काली स्थान) में मंगलवार को बक्सर जिला फुटबॉल संघ की वार्षिक बैठक संपन्न हुई
- लीग मैच को लेकर जिला स्तरीय फुटबॉल संघ की बैठक में लिए गए निर्यण
- इटाढ़ी, सिमरी और मुगांव को दिया गया है लीग मैच का सेंटर
केटी न्यूज/बक्सर
डुमरांव स्थित संत जॉन सेेकंड्री पब्लिक स्कूल (काली स्थान) में मंगलवार को बक्सर जिला फुटबॉल संघ की वार्षिक बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिले के सभी क्लबों के सचिव और रेफरियों ने हिस्सा लिया। बैठक में आगामी दिनों में होने वाली प्रतियोगिताओं की रुपरेखा तय करने के साथ साथ संघ के खर्च का ब्योरा भी दिया गया। इस दौरान जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि आगामी 20 सितंबर को बक्सर जिले में जिला लीग मैच शुरू होने वाला है। जिसके लिए सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। लीग मैच का सेंटर इटाढ़ी, सिमरी और मुगांव को दिया गया है। लीग मैच पूर्वाह्न तीन बजे से शुरू होगा। यदि कोई टीम निर्धारित अवधि के दौरान नहीं आती है तो उसका 30 मीनट तक इंतेजार किया जाएगा। उसके बाद दूसरी टीम को वॉक ओवर दे दिया जाएगा। उन्होंने सख्ती के साथ सभी टीम के सचिवों को निर्देश दिया कि मैच के दौरान सभी टीम के कैप्टन अपना कैप्टन बैंड अनिवार्य रूप से पहनेंगे। यदि किसी टीम का कोई खिलाड़ी अनुशासनहीनता करता हुआ पाया गया तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद संघ के द्वारा आय व्यय के ब्योरा प्रस्तुत किया गया। जिसमें मोइनुल हक कप के साथ जिला फुटबॉल संघ के खर्च का भी ब्योरा दिया गया। मौके पर दलसागर फुटबॉल क्लब के सचिव भुपेंद्र लाल, विश्वामित्र फुटबॉल क्लब के सचिव चुनमुन शर्मा, नवयुवक आजाद स्पोटर्स क्लब के विनय कुमार, इटाढ़ी इलेवेन स्टार क्लब के सचिव जर्नादन सिंह, बिहार रेफरी आदित्या, पिंटू कुमार, सिमरी के रणजीत राय, सिमरी के संतोष पांडेय, सर्वोदय क्लब के मैनेजर दिनेश कुमार सिंह, अमरजीत युवा क्लब के राजकुमार पासवान, धनसोई राजपुत क्लब राजेश सिंह, बसुधर मां क्लब श्रीकांत सिंह, एमएमएफसी बक्सर के सचिव मो. इरफान खान, संतोष कुमार पांडेय, संजय कुमार, रोहित यादव, सुनील कुमार पासवान तथा रेफरी अरविंद कुमार व पप्पू कुमार सिंह माैजूद रहे।