शहीद आईपीएस रविकांत सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता, दिल्ली को पराजित कर फाईनल में पहुंची बिहार की टीम

इसके पहले इस सेमीफाईनल मुकाबले का उद्घाटन शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. शैलेश कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष शंभु कुमार भगत, नगर परिषद के उप चेयरमैन विकास ठाकुर आदि ने संयुक्त रूप से दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

शहीद आईपीएस रविकांत सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता, दिल्ली को पराजित कर फाईनल में पहुंची बिहार की टीम

- प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. शैलेश श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत व नप के उपचेयरमैन ने किया मैच का उद्घाटन, मौजूद रहे हजारों दर्शक

केटी न्यूज, डुमरांव 

शहीद आईपीएस रविकांत सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पुल ए के पहले सेमी-फाईनल मुकाबला में बिहार की टीम ने दिल्ली की टीम पर एक विकेट की रोमांचक जीत दर्ज कर फाईनल में प्रवेश कर गई है, जहां 20 दिसंबर को उसका मुकाबला पुल बी से फाईनल में जाने वाली टीम से होगा। मंगलवार को हरियाणा बनाम मध्य प्रदेश के बीच के मुकाबले के साथ ही पुल बी के मैच शुरू होंगे। 

इसके पहले इस सेमीफाईनल मुकाबले का उद्घाटन शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. शैलेश कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष शंभु कुमार भगत, नगर परिषद के उप चेयरमैन विकास ठाकुर आदि ने संयुक्त रूप से दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

अपने संबोधन में चिकित्सक डॉ. शैलेश ने खिलाड़ियों को खेल भावना को सर्वापरि रखने का संदेश दिया और कहा कि मैच जोरदार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस खेल को लोग देखने के लिये जुट रहे हैं, खिलाड़ियों से उन्हें अपेक्षा रहती है कि चौको और छक्कों की बरसात देखने को मिले। 

मैच में बिहार की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21वे ओवर में मात्र 135 रन पर ऑल आउट हो गई। दिल्ली की तरफ से कप्तान कुलदीप ठाकुर ने अधिकतम 27 रन की पारी खेली। बिहार की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शशिम राठौर ने तीन एवं शाहबाज और पवन ने दो-दो विकेट चटकाए। 135 रन का पीछा करने उतरी बिहार की टीम ने 20.1 ओवर में 9 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पहला सेमीफाईनल मुकाबला अंत तक रोमांचक बना रहा। इस लो-स्कोरिंग मैच में अंत तक यह निर्णय नहीं हो पा रहा था कि मैच किस ओर मुड़ रहा है। कभी बिहार को पलड़ा भारी हो रहा था तो कभी दिल्ली का, लेकिन अंतिम रिजल्ट बिहार टीम के पक्ष में गया। इसी के साथ बिहार की टीम इस टुर्नामेंट के फाईनल मेें पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। बिहार की तरफ से तरुण ने 25 गेंदों में 28 रन की पारी खेली जिसमें दो छक्के शामिल रहे और दिल्ली की तरफ से गुलशन ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किये, लेकिन अपने टीम को जीत नहीं दिला सकें। 

आज के मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गेंदबाज गुलशन कुमार को कांत गारमेंट्स के प्रोपराईटर विवेक कांत, वरिष्ठ खिलाड़ी जितेंद्र कुमार  भगत और अरविंद चौरसिया के द्वारा दिया गया। 

विदित हो कि पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बिहार ने जीत दर्ज कर सेमी फाईनल में जगह बनाई थी। कल का मुकाबला हरियाणा और मध्य प्रदेश की टीमों के बीच खेला जायगा। इस बार टूर्नामेंट के विजेता को दो लाख एक हजार और उप विजेता को 75 हजार की नगद राशि और टूर्नामेंट के बेस्ट परफॉर्मर को अपाचे बाइक उपहार स्वरूप प्रदान की जाएगी। मैच में कॉमेंटेटर के रूप में मनोज कुमार और अजितेश कुमार उपस्थित रहे। स्कोरर के रूप में चेतन रहे। 

मैच के दौरान बाबा यादव, गुडू सिंह, रामबहादुर सिंह, राकेश सोनी, भगवान जी वर्मा, विनोद वर्मा, संजय तिवारी, सुनील सिंह, दीनू सिंह, रामजी गुप्ता, लक्ष्मण चौधरी सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।