डुमरांव की साक्षी ने सीनियर स्टेट जूडो चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

डुमरांव की साक्षी ने सीनियर स्टेट जूडो चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

केटी न्यूज/ डुमरांव 

जूडो कराटे जैसे दमखम व फूर्ती वाले खेल में भी अब लड़कियां लड़कों से पीछे नहीं कर गई हैं। इसे साबित कर दिखाया है डुमरांव की जूडो प्लेयर साक्षी ने। साक्षी ने दानापुर में संपन्न हुए सीनियर स्टेट जुडो चैम्पियनशिप में बक्सर का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। साक्षी ने फाइनल में पटना की प्रतियोगी को आसानी से परास्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर जिले को गौरवान्वित किया है। 

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गोल्ड मेडल के साथ अपने घर लौटी साक्षी का माता पिता के साथ ही मोहल्लेवालों ने जोरदार स्वागत किया। वह अब तक स्टेट चैंपियनशिप में तीन बार गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। अब उनका अगला लक्ष्य राजस्थान में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने का है। यह नेशनल चैंपियनशिप 1 से 4 अक्टूबर तक आयोजित होगा।  

बता दें कि वह डुमरांव के स्टेशन रोड स्थित राज हाई स्कूल के ठीक सामने की मूल निवासी हैं। उसके पिता संतोष कुमार व्यवसायी हैं जबकि मां रेखा प्रसाद हायर एजुकेटेड महिला के साथ ही एक ब्यूटिशियन हंं। लेकिन माता पिता से अलग साक्षी जूडो कराटे जैसे खेल में काफी रुचि रखती हैं। साक्षी के पिता संतोष ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल आने के साथ ही साहसी व बहादूर हैं। शुरू से ही उनकी रुचि जूडो के प्रति थी। पिता संतोष कुमार को इस बात का मलाल है

कि उनकी बेटी तीन बार स्टेट लेवल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी है लेकिन इसके बाद भी बिहार सरकार के स्तर पर कोई पूछ नहीं है। सरकार अगर सुविधा दे तो साक्षी राष्टÑीय और अंतरराष्टÑीय स्तर पर मेडल लाने का माद्दा रखती है। उन्होंने कहा कि बिहार में खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार को ध्यान देना चाहिए ताकि हर जिला और कस्बा से प्रतिभा निखरकर सामने आए।