जिले में आयोजित कराया जाएगा मोईनुल हक फुटबॉल प्रतियोगिता - डा रमेश सिंह

जिले में आयोजित कराया जाएगा मोईनुल हक फुटबॉल प्रतियोगिता - डा रमेश सिंह
बैठक में उपस्थित फुटबॉल संघ के अध्यक्ष व अन्य

जिला फुटबॉल संघ की बैठक संपन्न, 30 जून तक बढ़ाया गया डिस्ट्रिक लिग का रजिस्टेशन

केटी न्यूज/डुमरांव 

बक्सर में फुटबॉल की चर्चित मोईनुल हक ट्राफी प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इसके लिए डिस्ट्रिक लिग से पहले सभी क्लबों के सचिवों की बैठक आयोजित कर रणनीति बनाई जाएगी। उक्त बातें बक्सर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष डा रमेश सिंह ने कही। रविवार को उनकी अध्यक्षता में जिला फुटबॉल संघ की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले में फुटबॉल के खेल को और लोकप्रिय बनाने पर चर्चा की गई तथा डिस्ट्रिक लिग प्रतियोगिता के रजिस्ट्रेशन की तिथियां बढ़ाई गई। तय किया गया कि अब 30 जून तक इस प्रतियोगिता का रजिस्टेªशन होगा। इच्छुक क्लब व खिलाड़ी 30 जून तक अपना रजिस्टेªशन करवा सकते है। वही डिस्ट्रिक लिग के अलावे अन्य खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन पर भी चर्चा की गई। फुटबॉल को क्रिकेट से भी लोकप्रिय खेल कैसे बनाया जाए इस बात पर बैठक के दौरान मंथन किया गया। सदस्यों के बीच मोईनल हक प्रतियोगिता के आयोजन पर भी सहमति बनी। अध्यक्ष डा सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जल्दी ही जिलेभर के रजिस्टर्ड क्लबों के सचिवों की एक बैठक आयोजित करवाई जाएगी। जिसमें मोईनुल हक फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन पर चर्चा की जाएगी। बैठक में मंगलेश दूबे, जनार्दन सिंह, मो इरफान, अमरेन्द्र कुमार पांडेय समेत कई अन्य उपस्थित थे।