विश्वविजेता अनु को मुखिया संघ के अध्यक्ष ने किया सम्मानित, बोले अनु ने पूरे जिले को गौरवान्वित किया
पहली दृष्टिहीन महिला टी-20 विश्वकप विजेता टीम की सदस्य व आलराउंडर खिलाड़ी अनु चौधरी को सिमरी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह डुमरी पंचायत के मुखिया प्रेम सागर कुंवर ने उसके पैतृक गांव मुकुंदपुर जाकर सम्मानित किया है। उन्होंने अनु को मुखिया संघ की तरफ से सम्मानित किया।
-- पहली दृष्टिीहीन महिला टी-20 विश्वकप विजेता टीम की सदस्य है मुकुंदपुर की अनु चौधरी, डुमरांव मुखिया प्रेम सागर कुंवर ने उसके गांव जाकर किया है सम्मानित
केटी न्यूज/सिमरी
पहली दृष्टिहीन महिला टी-20 विश्वकप विजेता टीम की सदस्य व आलराउंडर खिलाड़ी अनु चौधरी को सिमरी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह डुमरी पंचायत के मुखिया प्रेम सागर कुंवर ने उसके पैतृक गांव मुकुंदपुर जाकर सम्मानित किया है। उन्होंने अनु को मुखिया संघ की तरफ से सम्मानित किया। इस अवसर पर मुखिया प्रेम सागर ने कहा कि अनु ने बिना किसी संसाधन के न सिर्फ दृष्टिहीन महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाई बल्कि अपने हरफनमौला खेल से पहली बार आयोजित इस फार्मेट के विश्वकप जिताने में अपनी महती भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि अनु का संघर्ष, उसकी प्रतिभा, खेल व देश के प्रति जुनून युवाओं को प्रेरित करता है। मुखिया ने कहा कि अनु ने पूरे जिले व राज्य को गौरवान्वित कर दिया है। बता दें कि इस वर्ष अक्टूबर महीने में पहली बार दृष्टिहीन महिला टी20 विश्वकप का आयोजन किया गया था, जिसका फाइनल श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित हुआ था। जिसमें भारतीय लड़कियां नेपाल को सात विकेट से पराजित कर विश्वचैंपियन बनी थी। फाइनल मुकाबले में अनु चौधरी ने अपने चार ओवर के कोटे में मात्र 12 रन दे एक विकेट हासिल की थी, जबकि बल्लेबारी में उसकी बारी नहीं आई।

