साइबर अपराधी मचा रहे है तांडव : डीएम की फेंक आईडी बनाकर अधिकारियों से मांग रहे पैसे

साइबर अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ते जा रहा है। न नेता को छोड़ रहे है ना ही अधिकारियों को। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है बिहार के जमुई जिले से जहां के डीएम की फर्जी आईड़ी बनाकर कर्मचारियों से पैसे मांग रहे है।

साइबर अपराधी मचा रहे है तांडव :  डीएम की फेंक आईडी बनाकर अधिकारियों से मांग रहे पैसे

केटी न्यूज/पटना

साइबर अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ते जा रहा है। न नेता को छोड़ रहे है ना ही अधिकारियों को। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है बिहार के जमुई जिले से जहां के डीएम की फर्जी आईड़ी बनाकर कर्मचारियों से पैसे मांग रहे है। इसकी सूचना के बाद जिले में हडकंप मचा हुआ है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा सचेत रहेन की सलाह दी गई है।

 सूत्रों कि मानें तो साइबर क्रिमिनल्स ने डीएम अभिलाषा शर्मा का फोटो लगाकर पहले फर्जी प्रोफाइल बनाया। उसके बाद फिर जिले के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों से पैसे की डिमांड करने लगा। डीएम अभिलाषा शर्मा को जानकारी होने के बाद पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया है। जिला प्रशासन ने मीडिया के द्वारा कर्मचारियों व अधिकारियों एवं लोगों से आग्रह किया है कि ऐसा कोई भी मैसेज व्हाट्सऐप के माध्यम से किसी भी व्यक्ति आता है तो तुरंत साइबर थाना को सूचित करे और कोई भी झांसे में नहीं आए। आम नागरिकों से भी अपील की जा रही है व्हाट्सएप नंबर से भेजे जा रहे फेक मैसेज को नजरअंदाज करें  और किसी भी झांसे में ना आए।