कोर्ट में डायरी भेजने के नाम पर पांच हजार घुस लेते दरोगा जी वीडियों वायरल.......

जहां बिहार के मुख्यमंत्री व कई आईपीएस अधिकारी बिहार पुलिस की चेहरा चमकानें में लगे है। वहीं आए दिन पुलिस की करतुत की कुछ न कुछ ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है। जो कि शर्मशार करने वाली होती है। एक ऐसा ही मामला बिहार के मुगेंर से समाने आया जहां कोर्ट में केस डायरी भेजने के नाम पर एक दरोगा जी महज पांच हजार रूपए घुस ले रहे जिसका वीडियो वायरल हो रहा है................

कोर्ट में डायरी भेजने के नाम पर पांच हजार घुस लेते दरोगा जी वीडियों वायरल.......

केटी न्यूज/पटना/मुगेंर

हवेली खड़गपुर थाना में तैनात दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि थाना में तैनात दारोगा प्रेम चंद्र नायक किसी व्यक्ति से केस डायरी को न्यायालय पहुंचाने के लिए तय सौदा के बाद पैसे ले रहे हैं। पैसे को लेने के बाद अपनी जेब में रखते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।

दूसरी ओर से सामने वाला व्यक्ति साफ कह रहा है कि दारोगा साहब वकील साहब बोले हैं समय पर पेपर जमा कर बात कर लेगें। कहीं दूसरे कोर्ट में डायरी जमा नहीं कर दें। इसके बाद दरोगा साहब ने कहा बात कर लेगें समय पर डायरी जमा हो जाएगी, निश्चित रहें।

दरोगा यह भी कह रहे है आज कोर्ट बंद हैं, नहीं तो आज ही डायरी जमा हो जाती। पुलिस अधीक्षक की हर अपराध की बैठक में ससमय केस डायरी न्यायालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जाता है। इसके बाद भी डायरी पहुंचाने के नाम पर रिश्वत लेने का मामला उजागर हो रहा हैं।

 पुलिस अधीक्षक की हर अपराध की बैठक में ससमय केस डायरी न्यायालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जाता है। इसके बाद भी डायरी पहुंचाने के नाम पर रिश्वत लेने का मामला उजागर हो रहा हैं।

इसको लेकर हवेली खड़गपुर एसडीपीओ के प्रभार में तारापुर एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह हैं। उन्हें वायरल वीडियो की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। रिपोर्ट आते ही विधि सम्मत कार्रवाई कि जाएगी। रिश्वत लेने का मामला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।