पैसेंजर ट्रेन हुई लेट तो शराबी ने पत्थर मारकर रेल ड्राइवर का फोड़ा सिर

पैसेंजर ट्रेन हुई लेट तो शराबी ने पत्थर मारकर रेल ड्राइवर का फोड़ा सिर

केटी न्यूज/पटना/सोनपुर

भारतीय रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेल मंडल के काढ़ागोला रोड रेलवे स्टेशन पर खड़ी 03316 समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर को एक शराबी ने पत्थर चलाकर सिर फोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार काढ़ागोला रेलवे स्टेशन पर समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर आने के बाद करीब आधे घंटे तक ट्रेन किसी कारण से स्टेशन पर रुकी हुई थी।

इसी बीच काढ़ागोला निवासी सुशील कुमार भी ट्रेन पकड़ने के लिए आया हुआ था। ट्रेन के लेट होने के कारण वह ड्राइवर के इंजन रूम के गेट को खोलने का प्रयास किया। इसी दौरान ड्राइवर जैसे ही बाहर निकलने का कोशिश किया, इसी बीच उक्त व्यक्ति ने गाली देना शुरु कर दिया। अचानक से पत्थर उठाकर ड्राइवर को मार दिया।

पत्थर लगते ही ड्राइवर का सर फट गया तथा वह लहूलुहान हो गया। वहीं बताया जा रहा है, कि पत्थर चलाने वाला व्यक्ति शराब की नशे के हालत में था। आनन फानन में ड्राइवर को स्टेशन मास्टर के कक्ष में लाया गया। जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारी के स्वास्थ्य कर्मी को प्राथमिक केन्द्र लाया गया। वहीं घटना के बाद युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।