चक्की में घर के बाहर सो रहे युवक का अपहरण, भाई ने दर्ज कराया एफआईआर, जांच में जुटी पुलिस

चक्की पांडेय डेरा से एक युवक का अपरहण कर लिया गया है। घटना बुधवार देर रात की है। परिजनों को इसकी जानकारी गुरूवार को सुबह हुई। अपहृत युवक पांडेय डेरा निवासी मदन पांडेय का पुत्र श्रवण पांडेय है। इस मामले में उसके छोटे भाई नितेश पांडेय ने अज्ञात अपहर्ताओं के खिलाफ चक्की थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।

चक्की में घर के बाहर सो रहे युवक का अपहरण, भाई ने दर्ज कराया एफआईआर, जांच में जुटी पुलिस

- एक दिन पूर्व मुख्य पथ के किनारे कटरा निर्माण के लिए कराया था भूमि पूजन, सामान की रखवाली के लिए झोपड़ी बना सो रहा था युवक, मौके पर मिला मोबाईल व चप्पल

केटी न्यूज/डुमरांव

चक्की पांडेय डेरा से एक युवक का अपरहण कर लिया गया है। घटना बुधवार देर रात की है। परिजनों को इसकी जानकारी गुरूवार को सुबह हुई। अपहृत युवक पांडेय डेरा निवासी मदन पांडेय का पुत्र श्रवण पांडेय है। इस मामले में उसके छोटे भाई नितेश पांडेय ने अज्ञात अपहर्ताओं के खिलाफ चक्की थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।

पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है। वही, घटना की सूचना मिलते ही चक्की थानाध्यक्ष संजय कुमार पासवान के साथ ही डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी व डीआईयू की टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया है तथा परिजनों से पूछताछ कर मामले के उद्भेदन का प्रयास शुरू कर दिया है। घटना स्थल से ही अपहृत युवक का मोबाईल व चप्पल मिला है। घटना की जानकारी के बाद से परिजन परेशान है।

मिली जानकारी के अनुसार अपहृत युवक श्रवण का चक्की पांडेय डेरा स्कूल के पास मुख्य पथ के किनारे जमीन है, जिस पर कटरा निर्माण के लिए वह मंगलवार को भूमि पूजना करवाया था तथा वहां निर्माण कार्य के लिए बालू, गिट्टी व छड़ गिरवाया था। जिसकी रखवाली के लिए एक झोपड़ी का निर्माण करवाया था, जिसमें गेट की जगह पर्दा लगा था। वह, रात में उसी जगह पर सो रहा था, ताकी सामानों की रखवाली कर सके, लेकिन रात में किसी ने उसका अपहरण कर लिया। अपहरण इतने त्वरित अंदाज में किया गया है कि आस पास के झोपड़ी तथा घरों मंे रहने वालों को इसका भनक तक नहीं लग पाया है। 

सुबह में जब वह घर नहीं पहुंचा तथा फोन रिसिव नहीं कर रहा था तो परिजन उसे खोजते हुए वहां पहुंचे तो देखा कि उसका मोबाईल व चप्पल वही पड़ा था, जबकि उसका कुछ पता नहीं था। जिसके बाद परिजनों को शंका हुई। परिजनों ने आस पास सहित पूरे गांव में खोजबीन की और जब उसका सुराग नहीं मिला तो इसकी जानकारी पुलिस को दी।युवक के अपहरण की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तथा जांच पड़ताल में जुट गई। वही थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को भी दी। जानकारी होते ही डुमरांव डीएसपी तथा डीआईयू टीम भी मौके पर पहुंच तफ्तीश शुरू कर दी है। 

अनहोनी की आशंका से सहमे है परिजन

घटना के बाद से युवक के परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहम उठे है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सबसे खराब स्थिति उसकी मां शोभा देवी का हो गया है। जानकारी के अनुसार उसके पिता मदन दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते है, जबकि श्रवण भी गाड़ी चलाता था। वह कुछ  दिन पहले ही अपनी पैतृक जमीन पर कटरा बनवाने के लिए गांव आया था। घर में उसके अलावे, मां, छोटा भाई नितेश पांडेय व एक शादीशुदा बहन है। वही, पुत्र के अपहरण की सूचना मिलते ही पिता दिल्ली से गांव के लिए चल पड़े है। घटना के बाद से गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। 

कई बिंदुओं पर जांच कर रही है पुलिस

पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप में लिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अपहरण की गुत्थी सुलझाने के लिए कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। इसके लिए वैज्ञानिक पद्धति के साथ ही मुखबीरों का सहारा भी लिया जा रहा है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक अपहृत युवक के संबंध में पुलिस को कुछ सुराग हाथ नहीं लग सका है। परिजन भी किसी पर शक नहीं जता रहे है। हालांकि, जानकारों का कहना है कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हो सकता है। इसके अलावे अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस का जांच जारी है।

कहते है डीएसपी  

चक्की पांडेय डेरा में एक युवक के अपहरण की सूचना मिली। जानकारी होते ही मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। इस मामले में चक्की थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। जल्दी ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। - अफाक अख्तर अंसारी, डीएसपी, डुमरांव