नियाजीपुर में अवैध असलहे व कारतूस के साथ पकड़े गए दो किशोर, बाइक व मोबाईल जब्त
तिलक राय के हाता पुलिस ने किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने निकले दो किशोरों को एक देशी तमंचा व एक कारतूस के साथ पकड़ लिया है। पुलिस ने उनके पास से एक बाइक व दो मोबाईल फोन भी बरामद किया है। पकड़े गए दोनों किशोर इसी थाना क्षेत्र के सबरन के डेरा गांव के निवासी है।

- शुक्रवार की रात कोईलवर तटबंध व नियाजीपुर बाजार के बीच स्थित लचकहवा पुल के पास पुलिस को मिली सफलता, किशोरों के मंसूबे व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल कर रही है पुलिस
केटी न्यूज/सिमरी
तिलक राय के हाता पुलिस ने किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने निकले दो किशोरों को एक देशी तमंचा व एक कारतूस के साथ पकड़ लिया है। पुलिस ने उनके पास से एक बाइक व दो मोबाईल फोन भी बरामद किया है। पकड़े गए दोनों किशोर इसी थाना क्षेत्र के सबरन के डेरा गांव के निवासी है।
पुलिस उनके पूछताछ कर उनके मंसूबे की पड़ताल कर रही है, वहीं दोनों किशोरों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात तिलक राय के हाता पुलिस नियाजीपुर बाजार व कोईलवर तटबंध के बीच स्थित लचकहवा पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी।
इसी दौरान कोईलवर तटबंध की तरफ से एक बाइक पर बैठे दो किशोर आते दिखाई पड़े। पुलिस ने जब उन्हें रोक तलाशी ली तो एक किशोर के पास से देशी कट्टा व एक कारतूस मिला। जिसके बाद पुलिस दोनों को पकड़ थाने लाई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि किशोरों के अपराधिक रिकार्ड को खंगाला जा रहा है।
हालांकि, उनके पास अवैध असलहा व कारतूस कहा से आया व उनका क्या इरादा था, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। फिलहाल आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, वहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है।