ई-रिक्शा में सफर कर रही महिला के गले से चैन झपट युवक हुआ फरार

ई-रिक्शा में सफर कर रही महिला के गले से चैन झपट युवक हुआ फरार

केटी न्यूज़। नावानगर

स्थानीय थाना क्षेत्र के रूपसागर पचधरवा पुल के पास ई-रिक्शा में सफर कर रही एक महिला के साथ चैन छिनतई की घटना सामने आई है। पीड़िता ने नावानगर थाने में आवेदन देते हुए बताया कि वह मुरार थाना क्षेत्र के एक स्थानीय गांव की रहने वाली हैं और नावानगर अपने एक रिश्तेदार से मिलने आई थीं। सोमवार को वह नावानगर से मलियाबाग जाने के लिए ई-रिक्शा पर सवार हुईं। उसी ई-रिक्शा में एक युवक भी बैठा था,

जो रास्ते भर सामान्य दिखाई दे रहा था। पीड़िता के अनुसार, जैसे ही ई-रिक्शा रूपसागर पचधरवा पुल के पास पहुंची, युवक ने चालक से रिक्शा रोकने को कहा और उतर गया। उतरने के बाद उसने भाड़ा देने के नाम पर अपनी जेब में पैसे खोजने का बहाना किया। इसी दौरान उसने मौका पाकर महिला के गले से सोने की चैन झपट ली और तेजी से फरार हो गया। घटना इतनी अचानक हुई कि महिला और रिक्शा चालक उसके पीछे दौड़ भी नहीं सके। घटना के बाद पीड़िता मंगलवार को नावानगर थाना पहुंची और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।

नावानगर थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केशरी ने बताया कि महिला के आवेदन पर अज्ञात युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, साथ ही संभावित मार्गों पर छापेमारी की जा रही है।