एनएच 922 पर भीषण टक्कर, ऑटो पलटा, आधा दर्जन लोग जख्मी, तीन माह का मासूम भी घायल

पटना-बक्सर नेशनल हाईवे (एनएच-922) पर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के चौकियां गांव के समीप मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार ऑटो और कार की जोरदार टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर होते ही ऑटो पलट गया और उसमें सवार महिलाएं व तीन माह का एक मासूम बच्चा सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। घायल सभी लोगों को पहले स्थानीय धरहरा स्थित एक निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर किया गया।

एनएच 922 पर भीषण टक्कर, ऑटो पलटा, आधा दर्जन लोग जख्मी, तीन माह का मासूम भी घायल

-- लोकेशन की गलती बनी हादसे की वजह, पुलिस ने दोनों वाहन किए जब्त 

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

पटना-बक्सर नेशनल हाईवे (एनएच-922) पर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के चौकियां गांव के समीप मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार ऑटो और कार की जोरदार टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर होते ही ऑटो पलट गया और उसमें सवार महिलाएं व तीन माह का एक मासूम बच्चा सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। घायल सभी लोगों को पहले स्थानीय धरहरा स्थित एक निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर किया गया।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार सवार लोग दानापुर से ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गरहथा कला गांव जा रहे थे। मोबाइल लोकेशन में त्रुटि के कारण वे लक्ष्य स्थल से आगे निकलकर चौकियां गांव की ओर दक्षिणी लेन पर पहुंच गए। इसी दौरान ब्रह्मपुर से पूजा कराकर डुमरांव की ओर जा रहे यात्रियों से भरा एक ऑटो उसी लेन से गुजर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसने सामने चल रही कार में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही ऑटो पलट गया, जिससे उसमें सवार पूजा देवी, सीता देवी, संतोषी कुमारी (17), किरण देवी, गुड़िया देवी सहित तीन माह का मासूम लडू कुमार घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने में मदद की। हादसे में कार और ऑटो दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर वाहनों की तेज रफ्तार और लेन अनुशासन की अनदेखी लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। पुलिस ने बताया कि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है और आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।