BREAKING NEWS : गहरी निंद में सो रहा परिवाार छत गिरी पांच की मौत

खाना बनाकर सो रहे एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनक मौत हो गयी है। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। दुघर्टना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

BREAKING NEWS : गहरी निंद में सो रहा परिवाार छत गिरी पांच की मौत

केटी न्यूज/पटना

गहरी निंद में खाना खा कर सो रहे परिवार पर छत गिर गयी। जिसमें दबने से पांच लोगों की मौत हो गयी। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। दुघर्टना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुघर्टना राजधानी पटना से सटे दानापुर के पानापुर गांव में आधी रात हुई।

             यह गांव पटना-सारण के दियारे इलाके की है। मृतक की पहचान बब्लू खा (35), पत्नी रौशन खातून (30), बेटी रूसार (12), चांदनी (02), बेटा मो. चांद (10) की दर्दनाक मौत हो गयी। आसपास लोगों को तेज अवाज से निंद खुली देखा की बब्लू खां का पुरा छत गिर गया है। उसमें परिवार की दबने की आशंका हुई। काफी मशक्कत के बाद मलवा हटाया गया। तब लोगों का शव बाहर निकाला गया।