सफाई कर्मियों के खाते से राशि निकाल सवा लाख गबन करने वाले धनसोई मुखिया गिरफ्तार, भेंजे गए

धनसोई के मुखिया तुलसी साह द्वारा अपने पंचायत के सफाई कर्मियों को मिलने वाले वेतन को गबन करने को लेकर की गई प्राथमिकी के आधार पर धनसोई पुलिस मुखिया व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश हेतु भेज दिया गया।

सफाई कर्मियों के खाते से राशि निकाल सवा लाख गबन करने वाले धनसोई मुखिया गिरफ्तार, भेंजे गए

केटी न्यूज/बक्सर   

धनसोई के मुखिया तुलसी साह द्वारा अपने पंचायत के सफाई कर्मियों को मिलने वाले वेतन को गबन करने को लेकर की गई प्राथमिकी के आधार पर धनसोई पुलिस मुखिया व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश हेतु भेज दिया गया। पुलिस ने बताया धनसोई पंचायत के सभी वार्डाे में नियुक्त सफाई कर्मीयों द्वारा धनसोई थाना को एक लिखित आवेदन दिया गया था। जिसमे मुखिया तुलसी साह द्वारा सफाई कर्मियों के वेतन भुगतान हेतु फिनो बैंक में खाता खुलवाया व उसका एटीएम अपने पास रख लिया।

बाद में वह व उसके सहयोगी छठ्दू राम का पुत्र मुकेश राम से मिलकर एटीएम के माध्यम से पांच सफाईकर्मियों के खाते से 25-25 हजार रुपये कुल सवा लाख की राशि निकाल गबन कर लिया गया। इस बाबत उनसे पूछने पर सफाई कर्मी के पद से हटाने की धमकी दी गई। हालांकि, सफाईकर्मी थोड़े देर के लिए डर गए। फिर इन लोगों द्वारा अपने हक के पैसे के लिए हिम्मत जुटा थाने गए और थाने में आवेदन दिया गया। जहा आवेदन पर पुलिस द्वारा अनुसंधान करते हुए तकनीकी साक्ष्य जुटाया।

जिसमे सारे तथ्य सही पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने धनसोई मुखिया तुलसी साह व उसके सहयोगी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके यह से 17 एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस रिलीज़ के आधार पर बताया सफाई कर्मियों द्वारा दिये गए आवेदन पर जांच की गई।बजह तकनीकी साक्ष्यों से मामले का तथ्य सही पाए जाने पर मुखिया व उनके सहयोगी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेजा गया है।