बक्सर में रंगेहाथ पकड़ाया मोबाईल चोर

रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे “ऑपरेशन यात्री सुरक्षा” के तहत बक्सर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने एक शातिर मोबाइल चोर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई न केवल यात्रियों के बीच सुरक्षा का भरोसा बढ़ाने वाली है, बल्कि स्टेशन और ट्रेनों में सक्रिय असामाजिक तत्वों के लिए कड़ा संदेश भी है।

बक्सर में रंगेहाथ पकड़ाया मोबाईल चोर

केटी न्यूज/बक्सर

रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे “ऑपरेशन यात्री सुरक्षा” के तहत बक्सर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने एक शातिर मोबाइल चोर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई न केवल यात्रियों के बीच सुरक्षा का भरोसा बढ़ाने वाली है, बल्कि स्टेशन और ट्रेनों में सक्रिय असामाजिक तत्वों के लिए कड़ा संदेश भी है।

वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर उदय सिंह पवार के निर्देश और निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ व सीआईबी की संयुक्त टीम स्टेशन परिसर में लगातार निगरानी कर रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या दो और तीन के पूर्वी छोर पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में बैठा नजर आया। पुलिस टीम को देखते ही उसके भागने के प्रयास ने संदेह को और गहरा कर दिया, लेकिन तत्परता दिखाते हुए जवानों ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।

तलाशी के दौरान उसके पास से एक महंगा स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने रात्रि के समय गाड़ी संख्या 15484 डाउन में यात्रा कर रहे एक यात्री के सोते समय मोबाइल चोरी किया था। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी बक्सर को सौंप दिया गया।

गिरफ्तार युवक की पहचान गुड्डू नट (22 वर्ष), पिता सहेंद्र नट, निवासी बेलवानिया मझुआ, थाना बिहिया, जिला भोजपुर के रूप में हुई है। आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता है। स्टेशन और ट्रेनों में गश्त और निगरानी लगातार जारी रहेगी। हाल के दिनों में हुई लगातार गिरफ्तारियों से यह स्पष्ट है कि आरपीएफ चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है।